मनरेगा कार्यालय में हड़ताली पीआरएस ने की तालाबंदी

पंचायत सचिव में समंजन की मांग को लेकर की नारेबाजी शेखपुरा : पंचायत सचिव में समंजन की मांग को लेकर पीआरएस ने आंदोलनात्मक तेवर तेज कर दिया है. सोमवार को कार्यालय खुलते ही संगठित होकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष जम कर नारेबाजी की. सदर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय में तालाबंदी की. पंचायत रोजगार सेवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 8:16 AM
पंचायत सचिव में समंजन की मांग को लेकर की नारेबाजी
शेखपुरा : पंचायत सचिव में समंजन की मांग को लेकर पीआरएस ने आंदोलनात्मक तेवर तेज कर दिया है. सोमवार को कार्यालय खुलते ही संगठित होकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष जम कर नारेबाजी की.
सदर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय में तालाबंदी की. पंचायत रोजगार सेवक संघ के बैनर तले दर्जनों आंदोलनकारियों ने जम कर नारेबाजी की. संघ के जिलाध्यक्ष शशि पासवान एवं सचिव कुशेश्वर रविदास के नेतृत्व में अन्य प्रखंड, मनरेगा कार्यालय में भी तालाबंदी की. इस मौके पर पीआरएस सुनील कुमार, तेज नारायण, अजीत कुमार, नीलमणि कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
आंदोलनकारियों ने जत्था बना कर जिले के अरियरी, चेवाड़ा, शेखोपुरसराय, बरबीघा प्रखंड स्थित मनरेगा कार्यालय में तालाबंदी कर कामकाज बाधित किया. नेताओं ने राज्य सरकार पर दोहरी नीति का आरोप लगाया कि करीब डेढ़ माह के आंदोलन के बाद सरकार ने वार्ता कर मांग पूरी करने का आश्वासन तो दिया लेकिन तीन दिनों के अंदर हड़ताल वापस लेकर योगदान नहीं देने पर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दे डाली. नेताओं ने मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है.

Next Article

Exit mobile version