Advertisement
शिविर में नहीं जुट रहे धान बीज के खरीदार
अरियरी (शेखपुरा) : उन्नत बीज के लिए अनुदानित दर पर धान बीज वितरण के लिए लगाये गये शिविर में मंगलवार को पहले दिन एक भी खरीदारी नहीं आ सके. धान बीज को लेकर एक तरफ जहां कृषकों को शिविर की सूचना का अभाव है. वहीं दूसरी ओर अनुदान की राशि में आधी कटौती से हलकान […]
अरियरी (शेखपुरा) : उन्नत बीज के लिए अनुदानित दर पर धान बीज वितरण के लिए लगाये गये शिविर में मंगलवार को पहले दिन एक भी खरीदारी नहीं आ सके. धान बीज को लेकर एक तरफ जहां कृषकों को शिविर की सूचना का अभाव है. वहीं दूसरी ओर अनुदान की राशि में आधी कटौती से हलकान किसान धान बीज के लिए बाजारों की ओर रुख कर रहे हैं.
व्यवसायियों ने बताया कि प्रखंड मुख्यालयों में पांच दिनों तक धान बीज अनुदानित दर पर कृषकों को मुहैया कराने के लिए शिविर लगाया जायेगा. पहले दिन एक भी किसान धान बीज खरीदने नहीं पहुंच सके. कृषक सुरेंद्र यादव ने बताया कि अनुदानित धान बीज को लेकर लगाये गये स्पेशल शिविर की जानकारी नहीं है.
इसके साथ ही गत वर्ष धान बीज के लिए किसानों को प्रति किलो दो सौ रुपये अनुदान का प्रावधान था. इस बार अनुदान में आधी कटौती की जा रही है. इसके बाद भी अनुदान पाने के लिए बेवजह चक्कर लगाने से बेहतर होगा कि किसान खुले बाजार से ही धान की खरीद कर लें. कृषकों का खुले बाजार की ओर झुकाव अनुदान योजना के लिए बड़ी चुनौती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement