Advertisement
बाढ़ से निबटने की तैयारी में प्रशासन
सभी नावों को चिह्न्ति कर रजिस्ट्रेशन करने का सीओ को दिया निर्देश शेखपुरा : जिला प्रशासन बाढ़ से निबटने के उपायों के जुगाड़ में जुट गया है. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने मंगलवार को बैठक की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी मुख्यत: सभी अंचलाधिकारी को बाढ़ जैसी आपदा की घड़ी में पूरी […]
सभी नावों को चिह्न्ति कर रजिस्ट्रेशन करने का सीओ को दिया निर्देश
शेखपुरा : जिला प्रशासन बाढ़ से निबटने के उपायों के जुगाड़ में जुट गया है. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने मंगलवार को बैठक की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी मुख्यत: सभी अंचलाधिकारी को बाढ़ जैसी आपदा की घड़ी में पूरी तैयारी पहले ही कर लेने को कहा है.
बाढ़ पूर्व इस तैयारी बैठक के बारे में जानकारी देते हुए जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि जिले के घाट कोसुम्भा प्रखंड को जलजमाव वाला क्षेत्र बताया गया. घाट कोसुम्भा अंचलाधिकारी ने बताया कि अभी प्रखंड में बाढ़ से निबटने के लिए दो सरकारी नाव उपलब्ध हैं तथा इस अवसर पर आवश्यकता पड़ने पर 55 नावों की उपलब्धता के बारे में बताया.
जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी को सभी नावों को चिह्न्ति कर रजिस्ट्रेशन कर लेने को कहा है. साथ ही बाढ़ से घिरे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए दो-दो क्विंटल खाद्यान्न देने के लिए प्रत्येक पंचायत में एक-एक पीडीएस डीलर को चिह्न्ति कर उनके पास भंडारण सुनिश्चित करने को कहा गया.
जिलाधिकारी ने बाढ़ के अवसर पर राहत के रूप में प्रयोग किये जानेवाले चूड़ा-गुड़, पॉलीथिन सीट, माचिस, मोमबत्ती आदि की उपलब्धता के लिए अभी से ही रेट तय कर भंडारण शुरू करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में सिविल सजर्न को डायरिया, सर्पदंश से बचने के साथ-साथ महामारी से बचाव के लिए ब्लीचिंग पाउडर आदि के भंडारण का निर्देश दिया गया है. बाढ़ के साथ बाढ़ से घिरे क्षेत्र से संपर्क बनाये रखने के लिए उस क्षेत्र के मुखिया, पंचायत सचिव के साथ-साथ गण्यमान्य लोगों का मोबाइल नंबर जमा करने को कहा गया है.
बैठक में पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि बाढ़ के दौरान यहां पशुओं की दवा की कोई कमी नहीं है, परंतु चारे की आवश्यकता उस समय पड़ सकती है. बैठक में पशुपालन विभाग को पशुओं को ऊंचे स्थान पर सुरक्षित पहुंचाने के स्थान को चिह्न्ति करने को कहा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement