मो जमील अहमद टी-20 कप

मो जमील अहमद टी-20 कप शेखपुरा : मो जमील अहमद टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट पर मेजबान वाजितपुर ने कब्जा जमा लिया. वाजितपुर के दरगाह मैदान में खेले गये फाइनल मैच में कारे को हरा दिया. अनुमंडल न्यायिक पदाधिकारी सूर्यकांत तिवारी ने विजेताओं के बीच ट्रॉफी और पुरस्कार का वितरण किया. इस अवसर पर जिला विधिज्ञ संघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 8:24 AM
मो जमील अहमद टी-20 कप
शेखपुरा : मो जमील अहमद टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट पर मेजबान वाजितपुर ने कब्जा जमा लिया. वाजितपुर के दरगाह मैदान में खेले गये फाइनल मैच में कारे को हरा दिया. अनुमंडल न्यायिक पदाधिकारी सूर्यकांत तिवारी ने विजेताओं के बीच ट्रॉफी और पुरस्कार का वितरण किया.
इस अवसर पर जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव विपिन कुमार, कोषाध्यक्ष शकील अहमद, अधिवक्ता राजीव कुमार सिन्हा सहित दर्जनों मौजूद थे. इस अवसर पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए अनुमंडल न्यायिक पदाधिकारी सूर्यकांत तिवारी ने खोज के माध्यम से बढ़ने वाले भाईचारा की चर्चा की. उन्होंने कहा कि खेल में एक ही हार और एक ही जीत होती है.
खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. इस अवसर पर विधिज्ञ संघ के महासचिव विपिन कुमार ने आयोजकों को धन्यवाद दिया. इसके पूर्व फाइनल मैच में कारे की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनायी, जिसमें शशि ने 32 गेंद पर 64 रन बनाये तथा प्रिंस ने 21 गेंद पर 27 रन जोड़े.
जवाब में वाजितपुर की टीम ने छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया, जिसमें राहुल तथा अमित कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया. वाजितपुर के अमित कुमार को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया, जबकि हरफनमौला प्रदर्शन के लिए राहुल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इस टूर्नामेंट में एक दर्जन से ज्यादा टीमों ने भाग लिया था.

Next Article

Exit mobile version