डायरेक्टर के आवास पर हंगामा

इनसास इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड कंपनी निवेशकों के रुपये लेकर हुई गायब शेखपुरा : चिट फंड कंपनी इनसास इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड ने यहां के लगभग एक हजार लघु निवेशकों के एक करोड़ रुपये से ज्यादा लेकर फरार हो गयी. कंपनी द्वारा साढ़े चार साल में राशि दो गुणा करने तथा सात साल में चार गुणा करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 8:25 AM
इनसास इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड कंपनी निवेशकों के रुपये लेकर हुई गायब
शेखपुरा : चिट फंड कंपनी इनसास इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड ने यहां के लगभग एक हजार लघु निवेशकों के एक करोड़ रुपये से ज्यादा लेकर फरार हो गयी. कंपनी द्वारा साढ़े चार साल में राशि दो गुणा करने तथा सात साल में चार गुणा करने का प्रलोभन देकर आम लोगों से ठगी की.
ठगा महसूस कर रहे लोगों ने गुरुवार को नगर क्षेत्र के सतबिगही में चिट फंड कंपनी के डायरेक्टर के आवास पर जम कर हंगामा किया तथा इस मामले में पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही डायरेक्टर सियाराम प्रसाद लोगों को चकमा देकर फरार हो गया. डायरेक्टर इसी जिले के अरियरी प्रखंड के चांदी गांव के निवासी हैं.
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि लोगों की गाढ़ी कमाई हड़पने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर इस चिट फंड कंपनी के एजेंट संजीत प्रसाद, बजरंगी मालाकार, कृष्णा साव आदि ने बताया कि कंपनी द्वारा रुपये जमा करने पर इन लोगों को प्रतिमाह तीन हजार रुपये मासिक वेतन भी दिया जाता था. परंतु पिछले छह माह से कंपनी द्वारा इन्हें कोई भी भुगतान नहीं किया जा रहा था. कंपनी के डायरेक्टर हमेशा इन लोगों को पूरी रकम जोड़ कर भुगतान कर देने का प्रलोभन देते रहते थे.
साथ ही यह भी बता रहे थे कि आम लोगों द्वारा निवेश की गयी राशि को वे भूमि खरीद और आवास निर्माण में लगाते हैं. परंतु पिछले दिनों निर्माण क्षेत्र में मंदी के कारण कुछ कठिनाई हुई है. जल्द ही सभी निवेशकों के रुपये शर्त के अनुसार वापस कर दिये जायेंगे. इन सब दावों के उलट अब आम निवेशकों की आस पुलिस पर टिक गयी है.

Next Article

Exit mobile version