पिस्टल व हंसिया के बल पर जमीन लिखवायी
पीड़ित ने मामला दर्ज कराया मामले की जांच की जा रही है : थानाध्यक्ष बरबीघा (शेखपुरा) : बरबीघा थाना क्षेत्र के पिंजड़ी गांव में पिस्टल एवं हंसुली के भय दिखा कर सादे कागज पर दस्तखत करा कर जमीन को हड़पने से संबंधित एक मामला बरबीघा थाना में आया है. जो पिंजड़ी गांव के रामाशीष सिंह […]
पीड़ित ने मामला दर्ज कराया
मामले की जांच की जा रही है : थानाध्यक्ष
बरबीघा (शेखपुरा) : बरबीघा थाना क्षेत्र के पिंजड़ी गांव में पिस्टल एवं हंसुली के भय दिखा कर सादे कागज पर दस्तखत करा कर जमीन को हड़पने से संबंधित एक मामला बरबीघा थाना में आया है.
जो पिंजड़ी गांव के रामाशीष सिंह पिता स्व ब्रrादेव सिंह ने प्राथमिक दर्ज करते हुए कहा है कि 19 जून की करीब रात 10 बजे घर में सोये हुए थे, तो दरवाजा खोला तो देखा कि विजय सिंह, मनीष कुमार उर्फ टिप्पन अपने हाथ में पिस्टल लिये थे. विजय सिंह की पत्नी मंजू देवी हाथ में लोहे की हंसुली तथा दूसरे हाथ में दो स्टांप पेपर लिये खड़ी थी.
तभी विजय सिंह ने कनपट्टी में पिस्टल सटा दी और बोला कि हम तुमको बार-बार कह रहे है कि घर हमको लिख दो और इस कागज पर दस्तखत कर दो. हमने जब इनकार किया, तो मंजु देवी ने कहा कि अगर दस्तखत नहीं करोगे, तो हंसुली से काट देंगे. फिर मनीष ने सादे स्टांप पेपर पर जबरन दस्तखत करवा लिया. इसके बाद विजय सिंह ने कहा कि जमीन का कागज हमारे हवाले कर दो.
नहीं तो खोपड़ी उड़ा देंगे. फिर इन तीनों ने हथियारों के बल पर हमसे पेटी जबदस्ती खोलवा लिया और जमीन का कागज, 25 हजार रुपये नकद, जेवर, गहने तक ले लिये. उसके बाद घर से खींचते हुए बाहर कर दिया और धमकी दी कि अगर केस मुकदमा करोगे, तो बेटी और दामाद को भी मार देंगे.
इस संबंध में रामशीष ने कांड संख्या 213/15 के तहत मामला दर्ज करते हुए विजय सिंह, मनीष कुमार उर्फ टिप्पन एवं विजय सिंह की पत्नी मंजू देवी को नामजद अभियुक्त बनाया है.
थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है.