योग दिवस की तैयारी पूरी

शेखपुरा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जिले में विभिन्न संस्थानों के द्वारा योग शिविर आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. गायत्री परिवार की ओर से शहर के साहू धर्मशाला में भव्य योग शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस शिविर की तैयारी को लेकर वार्ड पार्षद ज्योतिष कुमार ने बताया कि योग और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:11 AM
शेखपुरा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जिले में विभिन्न संस्थानों के द्वारा योग शिविर आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. गायत्री परिवार की ओर से शहर के साहू धर्मशाला में भव्य योग शिविर का आयोजन किया जायेगा.
इस शिविर की तैयारी को लेकर वार्ड पार्षद ज्योतिष कुमार ने बताया कि योग और भारतीय सनातन संस्कृति एक-दूसरे के पर्याय हैं. इस भाग-दौड़ एवं व्यस्त जीवन में स्वास्थ्य जीवन का महत्व अनमोल है.
इसके लिए योग की साधना कम समय और बिना व्यय के ही मानव अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं. इन्हीं उद्देश्यों के साथ 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. सुबह 06:30 बजे से 10:30 बजे तक शिविर में शामिल सैकड़ों लोगों को योग का गुर सिखाया जायेगा.
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर पतंजलि परिवार की ओर से शहर के एसकेआर कॉलेज कैंपस एवं जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में योग के गुर सिखाये जायेंगे. पतंजलि के भगवान दास गुप्ता ने बताया कि सुबह 06 बजे से लेकर 07:35 बजे तक योग की जानकारी के साथ उनके फायदे और स्वस्थ रहने के सदस्यों की जानकारी दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version