कई मामलों का वांछित गुड्डू महतो गिरफ्तार

शेखपुरा : आदर्श थाना पुलिस ने कुख्यात गुड्डू महतो को गिरफ्तार कर लिया. नगर क्षेत्र से सटे सुरदासपुर का रहनेवाला गुड्डू को यहां के अलावा जमुई और नवादा पुलिस भी लंबे समय से खोज रही थी. कई हत्या, पेट्रोल पंप लूट, डकैती तथा मोटरसाइकिल उड़ानेवाले गुड्डू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है तथा उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:12 AM
शेखपुरा : आदर्श थाना पुलिस ने कुख्यात गुड्डू महतो को गिरफ्तार कर लिया. नगर क्षेत्र से सटे सुरदासपुर का रहनेवाला गुड्डू को यहां के अलावा जमुई और नवादा पुलिस भी लंबे समय से खोज रही थी.
कई हत्या, पेट्रोल पंप लूट, डकैती तथा मोटरसाइकिल उड़ानेवाले गुड्डू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है तथा उसके खुलासे के बाद और अपराधियों का नाम सामने आ रहा है. गुड्डू को बीती रात पुलिस ने नाटकीय अंदाज में शेखपुरा-बरबीघा मुख्य पथ पर पुलिस लाइन के समीप पेट्रोल पंप के पास गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी में आदर्श थाने के थानाध्यक्ष संतोष कुमार, दारोगा मिथलेश कुमार, रवींद्र कुमार आदि शामिल थे. गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी थी.
एसपी धीरज कुमार ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि नवादा, जमुई तथा शेखपुरा में इसके खिलाफ अब तक 11 मामले सामने आये हैं. पुलिस द्वारा और मामलों की खोजबीन की जा रही है.
इस संबंध में नवादा तथा जमुई पुलिस से संपर्क बना हुआ है. गुड्डू की गिरफ्तारी के लिए निकटवर्ती पुलिस से भी लगातार संपर्क कायम था. गिरफ्तारी के लिए निकटवर्ती पुलिस से भी लगातार संपर्क कायम था. गिरफ्तारी के लिए पुलिस गुड्डू के मोबाइल को ट्रैक कर रही थी तथा खुफिया तौर पर भी पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये थे.
एसपी ने बताया कि नवादा के शाहपुर के पास पेट्रोल पंप लूट, जमुई के अलीगंज के चंद्रदीप पेट्रोल पंप पर लूट तथा लूट के क्रम में गोलीबारी कर हत्या, वारिसलीगंज में स्वर्ण व्यवसायी के घर डकैती तथा उसी क्रम में हत्या सहित कई मामलों में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
2007 के एक मोटरसाइकिल लूट में भी उसके खिलाफ पुलिस द्वारा आरोप पत्र दाखिल किया गया था. एक सप्ताह पूर्व कुख्यात कल्लू सिंह की गिरफ्तारी के बाद इसे बड़ी कामयाबी समझा जा रहा है. एसपी ने इस कामयाबी पर इस अभियान में जुड़े सभी पुलिस कर्मियों को बधाई दी तथा उन्हें पुरस्कृत करने की बात की.

Next Article

Exit mobile version