सीएस को आशा ने कराया वापस
शेखोपुरसराय : प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण पल्स पोलियो अभियान पर भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. आशा कार्यकर्ताओं ने जिला से आये सीएस को भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को भी अंदर रहने के साथ-साथ आगे गेट पर ताला मार दिया. आशा […]
शेखोपुरसराय : प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण पल्स पोलियो अभियान पर भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
आशा कार्यकर्ताओं ने जिला से आये सीएस को भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को भी अंदर रहने के साथ-साथ आगे गेट पर ताला मार दिया. आशा कार्यकर्ताओं का मांग मानदेय वेतनमान है. हड़ताल पर रहने के कारण पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में एक भी आशा कर्मी अभियान में साथ नहीं है. जिसके कारण पल्स पोलियो अभियान पर विराम लगता दिख रहा है.
आशा कार्यकर्ताओं ने इस दरम्यान नीतीश सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की और अपनी मानदेय समेत अन्य मांग रखा. इस मौके पर आशा कार्यकर्ता ब्यूटी किरण संगीत कुमारी,अर्पणमाला,अर्चना कुमारी,सुनैना कुमारी,ज्ञानती कुमारी,नीलू, इंदु समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.