Advertisement
सड़क बनाओ, तभी पियेंगे बच्चे पल्स पोलियो की दवा
शेखपुरा : आवागमन के लिए सड़क का निर्माण नहीं होने से आक्रोशितों ने बच्चों को पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाने घर पहुंचे कर्मियों को बैरंग वापस लौटा दिया. घटना नगर पर्षद क्षेत्र के वीआइपी रोड स्थित चांदसी गली से सटे क्षेत्र की है. मौके पर परिजनों में अजरुन चौधरी, विनोद चौधरी, संजीत चौधरी समेत अन्य ने […]
शेखपुरा : आवागमन के लिए सड़क का निर्माण नहीं होने से आक्रोशितों ने बच्चों को पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाने घर पहुंचे कर्मियों को बैरंग वापस लौटा दिया. घटना नगर पर्षद क्षेत्र के वीआइपी रोड स्थित चांदसी गली से सटे क्षेत्र की है. मौके पर परिजनों में अजरुन चौधरी, विनोद चौधरी, संजीत चौधरी समेत अन्य ने कहा कि उनकी गली चांदसी गली से जुटी है एवं वर्षो से पीसीसी ढलाई की मांग की जा रही है.
इस मांग को लेकर कई बार अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों से गुहार लगायी जा चुकी है परंतु स्थिति जस-की-तस है. उन्हें पानी में घुस कर आने-जाने को विवश होना पड़ रहा है. इसी क्रम में जब उनके बच्चों को ड्रॉप पिलाने पल्स पोलियो कर्मी वहां पहुंचे, तो उन्हें वापस लौटा दिया. इसके पश्चात स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों के यहां पहुंच काफी समझाये-बुझाये जाने के पश्चात बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement