अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं ने शुरू की मुहिम
शेखपुरा : शहर के मखदुमपुर मुहल्ला स्थित महादलित टोले में अवैध शराब कारोबार से त्रस्त दर्जनों की तादाद में महादलित महिलाएं न्याय की गुहार लगाने डीएम के जनता दरबार में पहुंची. मौके पर पीड़ित महिलाओं में बालेश्वरी देवी, जयवा देवी, बबली देवी आदि ने बताया कि उनके मोहल्ले में बड़े पैमाने पर अवैध शराब कारोबार […]
शेखपुरा : शहर के मखदुमपुर मुहल्ला स्थित महादलित टोले में अवैध शराब कारोबार से त्रस्त दर्जनों की तादाद में महादलित महिलाएं न्याय की गुहार लगाने डीएम के जनता दरबार में पहुंची.
मौके पर पीड़ित महिलाओं में बालेश्वरी देवी, जयवा देवी, बबली देवी आदि ने बताया कि उनके मोहल्ले में बड़े पैमाने पर अवैध शराब कारोबार जारी है, जिसके कारण उनके घरों के पुरुष सारी कमाई शराब में ही गंवा देते हैं. जिसके कारण उन परिवारों का भरण-पोषण काफी मुश्किल हो गया है.
पीड़ित महिलाओं ने बताया कि शराब पीने का विरोध करने पर जहां उनके पतियों द्वारा ही उनकी पिटाई की जाती है. वहीं थाने में कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग किये जाने के बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती है. उन्होंने बताया कि कारोबारी साफ कहते हैं कि नाजायज राशि प्रशासनिक अधिकारी तक पहुंचा दी जाती है. ऐसे में आखिर उनके विरुद्ध कौन कार्रवाई करेगा.
मौके पर महिलाओं के जिला प्रशासन से इस दिशा में ठोस कदम उठाये जाने की मांग करते हुए तेजी से चलाये जा रहे अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगा कर उनके परिवार को बचाये जाने की मांग की है.