जनमत को ठेस पहुंचा रहे नीतीश
शेखपुरा : भाजपा अनुसूचित जनजाति में राष्ट्रीय महामंत्री रमेश चंद्र रतन ने कहा कि बिहार की आवाम ने सुशासन के लिए नीतीश को जनमत दिया था. यह जनमत जंगल राज और लालू के खिलाफ था. खुद को जेपी आंदोलन का हिस्सा कहते नहीं थकते लालू और नीतीश आज कांग्रेस की गोद में जा बैठे हैं. […]
शेखपुरा : भाजपा अनुसूचित जनजाति में राष्ट्रीय महामंत्री रमेश चंद्र रतन ने कहा कि बिहार की आवाम ने सुशासन के लिए नीतीश को जनमत दिया था. यह जनमत जंगल राज और लालू के खिलाफ था. खुद को जेपी आंदोलन का हिस्सा कहते नहीं थकते लालू और नीतीश आज कांग्रेस की गोद में जा बैठे हैं. जबकि जेपी आंदोलन कांग्रेस के ही खिलाफ था.
बिहार में वैसे राजनीति को वे अंजाम दे रहे हैं, जिससे सुशासन को जनमत देने वाली आवाम और जेपी की आत्मा को ठोस पहुंचाने का काम कर रहे हैं. शुक्रवार को शेखपुरा वीआइपी रोड के होटल सभागार में अनुसूचित जनजाति मोरचा के कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिलाध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया. इस मौके पर पार्टी महामंत्री नवल पासवान उपाध्यक्ष संजय कुमार उर्फ कारू सिंह, विधानसभा समन्वयक कौशल शर्मा,आमोद सिंह,विभूति सिंह,प्रदेश महामंत्री विनय बिहारी पासवान समेत अन्य लोग मौजूद थे.
मौके पर नेताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार बिहार में विकास करना चाहती है. परंतु बिहार में सत्ता वापसी का फॉर्मूला तय करने में व्यस्त नीतीश सरकार बड़ी बाधा है. केंद्र की तरह बिहार में भी भाजपा की ही सरकार बनाने की नेताओं ने अपील की है.