हिलसा : प्रखंड के कामता गांव के बीपीएल परिवार वालों को बिना बिजली जलाये विद्युत विभाग ने पांच से 10 हजार रुपये तक बिजली बिल थमाया गया है. जहां विभाग के इस मनमानी रवैये से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपभोक्ता जागरण मंच के बैनर तले बैठक का आयोजन किया.
Advertisement
बिना जलाये ग्रामीणों को मिला दस हजार का बिजली बिल
हिलसा : प्रखंड के कामता गांव के बीपीएल परिवार वालों को बिना बिजली जलाये विद्युत विभाग ने पांच से 10 हजार रुपये तक बिजली बिल थमाया गया है. जहां विभाग के इस मनमानी रवैये से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपभोक्ता जागरण मंच के बैनर तले बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता उदय शंकर […]
बैठक की अध्यक्षता उदय शंकर शर्मा ने की. बैठक के दौरान पीड़ित बीपीएल ग्रामीणों ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत बीते चार वर्ष पूर्व ट्रांसफॉर्मर चालू किया गया था,जो पांच माह में खराब हो गया था. जहां इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग को करने के बावजूद नहीं बनाया गया,वहीं कुछ दिन के बाद ट्रांसफॉर्मर की चोरी की गयी जिसकी शिकायत थाना व विभाग को किया गया. उसके बाद से बीपीएल परिवार वालों को पांच से दस हजार रुपये तक बिजली बिल थमा दिया गया.
जब ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत विभाग में लेकर गयी तो पदाधिकारियों द्वारा बिल जमा करने नहीं तो जेल भेजने की हिदायत दी. विभाग के इस मनमानी व तानाशाही से आक्रोशित ग्रामीणों ने विधायक, सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधि से गुहार लगायी. परंतु आज तक सिर्फ आश्वासन ही मिला.
बैठक में उपभोक्ता जागरण मंच के संस्थापक ने कहा कि गलत बिजली बिल भेजने एवं जेल भेजने की धमकी देने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ आंदोलन चलाया जायेगा. इस बैठक में उदय शंकर शर्मा,बलराम सिंह,जयराम सिंह,राधेश्याम प्रसाद,रामानुज सिंह, प्रेमण मांझी,कल्लू चंद्रवंशी, किरण देवी,बुधनी देवी,शोभा देवी, निभा देवी,श्यामा देवी,क्रांति सिन्हा आदि लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement