पर्यटक को लूटा, महिलाओं से बदसलूकी का आरोप

शेखपुरा : शहर में पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे रह गये हैं. ऐसी कई घटनाएं जिसे लोग दबा देना ही मुनासिब समझते हैं. मगर किसी मामले में पीड़ित पर्यटक पुलिस के समक्ष फरियाद सुनाने पहुंच भी जाये तब उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं. शुक्रवार की लखीसराय के एक पर्यटक के साथ लूटपाट की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 8:18 AM
शेखपुरा : शहर में पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे रह गये हैं. ऐसी कई घटनाएं जिसे लोग दबा देना ही मुनासिब समझते हैं. मगर किसी मामले में पीड़ित पर्यटक पुलिस के समक्ष फरियाद सुनाने पहुंच भी जाये तब उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं.
शुक्रवार की लखीसराय के एक पर्यटक के साथ लूटपाट की घटना के बाद पुलिस की नाकामी एक बार फिर सामने आया. घटना में दो हजार नकद और एटीएम कार्ड लूट की घटना की शिकायत लेकर पहुंचे पर्यटक को टाउन थाना पुलिस ने नगर परिषद जाकर शिकायत करने की नसीहत दे डाली. शायद पुलिस उस समय अपने दायित्वों को भूल गये हो. पीड़ित युवक विनय कुमार ने बताया कि वह घूमने के लिए गिरिहिंडा पहाड़ गया था. जहां-पहले से दो बाइक पर सवार छह लोग वहां मौजूद चार लड़कियों के साथ जबरन बदसलूकी कर रहे थे.
इसी का विरोध करने पर असामाजिक तत्व मारपीट करने लगे. एटीएम कार्ड समेत अन्य सामग्री लूट ली. युवक ने नगर परिषद के हस्तक्षेप के बाद थाने में लूट की लिखित शिकायत की. जिसमें लाल रंग का पल्सर का नम्बर के साथ अपराधियों की पहचान की. एसपी ने कहा की मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version