23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़ेंगे शेखपुरा की अस्मिता की लड़ाई

शेखपुरा : सीपीआइ से इस्तीफे के बाद पहली बार गैर दलीय सभा को संबोधित कर रहे जितेंद्रनाथ ने कहा कि शेखपुरा की अस्मिता और विकास के लिए भविष्य का फैसला अब जनता के हाथों में है. 45 सालों के संघर्षो पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि घर और परिवार की फिक्र किये बगैर जिस […]

शेखपुरा : सीपीआइ से इस्तीफे के बाद पहली बार गैर दलीय सभा को संबोधित कर रहे जितेंद्रनाथ ने कहा कि शेखपुरा की अस्मिता और विकास के लिए भविष्य का फैसला अब जनता के हाथों में है. 45 सालों के संघर्षो पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि घर और परिवार की फिक्र किये बगैर जिस जुनून के साथ आम आवाम से जुड़ कर संघर्षो को अंजाम देते रहे. आज लोगों का अपार जनसमर्थन उसी का नतीजा है.
उन्होंने कहा कि दल से ज्यादा अहमियत जनता का दिया हुआ टिकट ही महत्व रखता है. शहर के दल्लु चौक पर आयोजित जन सभा को संबोधित कर रहे नेता जितेंद्र नाथ ने कहा कि आने वाले समय में वे सामस विष्णुधाम,मओखर दह,टाल क्षेत्र के हरोहर नदी में बांध,मोकामा से गिरिडीह भाया महुली घाट कोसुम्भा फोरलेन निर्माण, सकरी नदी को टाटी नदी को जोड़ने के सवाल पर जनता के हितों में काम करेंगे.उन्होंने पार्टी छोड़ने के सवाल पर कहा कि सीपीआइ का नेतृत्व एक शातिर गिरोह के चंगुल में फंस कर जमीनी स्तर पर जुड़े एक-एक संघर्षवान कार्यकर्ताओं को निशाना बना उन्हें अपमानित कर रहे हैं.
इसी अपमान और अस्मिता को लेकर शेखपुरा जिला कमेटी ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद स्व. राजो सिंह की हत्या ने शेखपुरा को नेता विहीन बना दिया. विकास के प्रति समर्पण और सकारात्मक सोच को अपने 45 सालों की राजनीति में समाहित कर आज शेखपुरा की वजूद के लिए संघर्ष को अंजाम दे रहे हैं. इस लड़ाई में शनिवार को मूसलधार बारिश के बीच हजारों छात्र, युवा, किसान, व्यवसायी का समर्थन ने यहां के सुनहरी भविष्य के संकेत दिये हैं.
मंच से उन्होंने साफ लहजे में कहा कि पार्टी से इस्तीफे के बाद उनके पास कोई बाध्यता नहीं है और सूबे में नीतीश सरकार की पुन: स्थापना हो इसके लिए पूरे सूबे में काम करेंगे. इस मौके पर विपिन चौरसिया जगदीश चौहान, प्रमोद यादव,राजेंद्र सिन्हा,धनमंती देवी,माफो पैक्स अध्यक्ष अंजनी सिंह,पत्थर व्यवसायी शंभु यादव,मो मंसूर आलम समेत अन्य लोगों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें