23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव से परेशान है शेखपुरा

पानी की निकासी नहीं होने से स्थिति बदतर, लोगों में आक्रोश शेखपुरा : मौसम की पहली बारिश के बाद ही शहर से लेकर गांव तक कई टोलों और घरों को अस्त-व्यक्त कर दिया है. मूसलधार बारिश के बाद नगर पर्षद शेखपुरा के वार्ड संख्या 3 एवं 10 में जलजमाव की बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी […]

पानी की निकासी नहीं होने से स्थिति बदतर, लोगों में आक्रोश
शेखपुरा : मौसम की पहली बारिश के बाद ही शहर से लेकर गांव तक कई टोलों और घरों को अस्त-व्यक्त कर दिया है. मूसलधार बारिश के बाद नगर पर्षद शेखपुरा के वार्ड संख्या 3 एवं 10 में जलजमाव की बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है.
इस मूसलधार बारिश के बाद जमाव वाले टोलों एवं गांवों के कई घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया. जलजमाव की यह स्थिति वार्ड संख्या 03 में नाला एवं सड़क निर्माण के अभाव में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. टोले में जलजमाव की नारकीय स्थिति को जूझ रहे स्थानीय युवा एवं छात्रों की टोली नगर परिषद कार्यालय पहुंच जल निकासी की व्यवस्था बहाल करने की मांग की. इस मौके पर काली कुमार, मुकेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे. इसी प्रकार जलजमाव की समस्या से जूझ रहे बंगाली पर कई नालों का निर्माण कराया गया.
परंतु सबसे बड़ी विडंबना यह है कि जिसकी लाठी उसकी भैंस की तर्ज पर नाले के निकास स्थल के समीप ही अवरुद्ध कर दिया गया. नतीजतन बारिश का पानी विकराल जलजमाव का रूप धारण कर लिया.
इस बाबत सेवानिवृत्त शिक्षक मथुरा प्रसाद ने नारकीय अवस्था और उसके निदान से संबंधित नक्शा तैयार कर नगर कार्यपालक पदाधिकारी से जल जमाव को लेकर कार्रवाई की मांग की है. इसी बारिश के कारण अरियरी प्रखंड के धनौल गांव में जलजमाव के कारण लगभग डेढ़ दर्जन घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया. आलम यह है कि लोग अपने ही घरों में रतजगा करने को विवश है. यही हाल सदर ब्लॉक के मिर्जापुर गांव के कई घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया. मौसम की पहली बारिश ने नगर व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.
इन घरों में घुसा बारिश का पानी :
वार्ड संख्या – 3
अवधेश महतो, विजय महतो, मसुदन महतो, संजय महतो, मनोज महतो, पारो देवी, वीरेंद्र महतो, मिश्री महतो, रंजीत महतो, विग्गु महतो, गैना महतो, दिलीप कुमार, मोती महतो, वासो महतो, रामबालक महतो
धनौल (अरियरी) : बसंत मांझी, जोधन मांझी, लालजीत मांझी, कुलदीप मांझी, चाना मांझी, राजीव मांझी, कालो मांझी
नाले को किया गया अवरुद्ध : शहर के बंगाली पर मोहल्ले में जलजमाव की समस्या का मुख्य कारणा नालों को अवरुद्ध किया जाना है. ये नाले तो हुआ परंतु उसे दबंगों ने अवरुद्ध कर दिया. अवधेश प्रसाद के आवास की पूर्वी छोर से उत्तर दिशा अवधेश प्रसाद के आवस की पश्चिमी छोर से उतर दिशा अवधेश प्रसाद के आवास की पश्चिमी छोर से उत्तर दिशा पप्पू जी के घर से पूर्वी दिशा में बंगाली पोखर की ओर कृष्णनंदन यादव के घर से उत्तर दिशा की ओर नाला अवरुद्ध कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें