शेखपुरा में होगा नाक, कान व दांत का इलाज
शेखपुरा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीपीएल परिवार अब आंख, कान, दांत समेत अन्य बीमारियों का भी उपचार करा सकेंगे. इसके लिए जीवन ज्योति आंख अस्पताल को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मान्यता दी गयी है. डायरेक्टर डॉ आर रंजन ने बताया कि मान्यता के बाद मरीजों को अब शेखपुरा में अत्याधुनिक […]
शेखपुरा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीपीएल परिवार अब आंख, कान, दांत समेत अन्य बीमारियों का भी उपचार करा सकेंगे. इसके लिए जीवन ज्योति आंख अस्पताल को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मान्यता दी गयी है.
डायरेक्टर डॉ आर रंजन ने बताया कि मान्यता के बाद मरीजों को अब शेखपुरा में अत्याधुनिक उपचार का सेवा प्रदान किया जा सकेगा. इसके पूर्व मरीज को दूसरे शहर में उपचार कराने की जहमत उठानी पड़ती थी.
उन्होंने बताया कि नेत्र सजर्न डॉ सुमन, डॉ सुजीत, डॉ आरके सिंह के अलावा दांतों के उपचार के लिए आधुनिक व्यवस्था बहाल की गयी है. इसके लिए डॉ शिवदानी राज, अल्ट्रासोनिक, मोडलाइज डेंटल चेयर ऑटो केयर लेकर फिलिंग स्थैटिक डी टिस्ट्री की व्यवस्था के जरिये दांतों में होनेवाली हर तरह की बीमारी से निजात मिल सकेगी.