Advertisement
विवि की लेट-लतीफी से परेशान हैं छात्र-छात्राएं
शेखपुरा : जिले में बीए और बीएससी पार्ट टू का परीक्षा परिणाम के लिए यूनिवर्सिटी की लेट -लतीफी ने लगभग पांच हजार छात्र-छात्राओं के भविष्य को अधर में लटका दिया. पिछले दिनों दिल्ली के कानून मंत्री जेएस तोमर की फर्जी डिग्री मामले की जांच की आंच का व्यापक असर परीक्षा परिणाम में हो रही देरी […]
शेखपुरा : जिले में बीए और बीएससी पार्ट टू का परीक्षा परिणाम के लिए यूनिवर्सिटी की लेट -लतीफी ने लगभग पांच हजार छात्र-छात्राओं के भविष्य को अधर में लटका दिया. पिछले दिनों दिल्ली के कानून मंत्री जेएस तोमर की फर्जी डिग्री मामले की जांच की आंच का व्यापक असर परीक्षा परिणाम में हो रही देरी के रूप में देखा जा रहा है.
दरअसल, स्नातक पार्ट टू की परीक्षा करीब पांच माह पूर्व ही आयोजित की गयी थी. परीक्षा का परिणाम मई माह में ही आ जाना था, परंतु जून माह बीत जाने के बाद भी परीक्षा परिणाम नहीं आ सका. परीक्षा परिणाम में देरी के कारण छात्र-छात्राएं का स्नातक सत्र में देर तो होगी ही, साथ ही परीक्षा के बाद छात्र-छात्राएं हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. भागलपुर विश्वविद्यालय के सत्र में लेट लतीफी के कारण इंटर के बाद सीएलसी लेने का सिलसिला जारी है.
छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को देखते हुए पड़ोस के मगध विश्वविद्यालय अंतर्गत नवादा जिले के कॉलेजों में नामांकन के लिए जा रहे हैं. तीन साल के स्नातक कोर्स को पांच सालों में पूरा करने की व्यवस्था में सुधार के सारे दावे हवा-हवाई नजर आ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement