6.75 करोड़ रुपये की प्रथम किस्त आवंटित की गयी

शेखपुरा . जिले की उपपंचायतों एवं छह प्रखंडों के लिए पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि के तहत 6075 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. डीडीसी अनिल चौधरी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए आवंटित प्रथम किस्त की राशि को पंचायतों एवं प्रखंडों को आवंटित किया जा रहा है. इस योजना मद में उप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2013 10:20 PM

शेखपुरा . जिले की उपपंचायतों एवं छह प्रखंडों के लिए पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि के तहत 6075 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. डीडीसी अनिल चौधरी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए आवंटित प्रथम किस्त की राशि को पंचायतों एवं प्रखंडों को आवंटित किया जा रहा है. इस योजना मद में उप ग्राम पंचायतों के लिए तीन करोड़, 94 लाख 71 हजार का आवंटन प्राप्त हुआ है. जो प्रति पंचायत 07 लाख 30 हजार रुपये की दर से पंचायतों को भेजा जायेगा. इसके साथ ही पंचायत समिति के लिए एक करोड़, 12 लाख 77 हजार एवं जिला पर्षद के लिए 56 लाख, 39 हजार रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. डीडीसी ने बताया कि बीआरजीएफ मद की राशि वार्षिक कार्य योजना के आधार पर खर्च करने में प्रशासनिक कुरसी के लिए फैसले तक जिला परिषद मद का व्यय के लिए विचार किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version