बिहार की सभी सीटों पर होंगे जनवादी सोशलिस्ट के प्रत्याशी
शेखपुरा : जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय सिंह चौहान ने कहा कि सूबे के अधिकांश सीटों पर पार्टी अपने प्रत्याशी को उतारेगा. उन्होंने कहा कि उत्तरी बिहार के विधानसभा सीटों से पार्टी मजबूत चुनावी तैयारी का आगाज करेगा. आगामी विधानसभा चुनाव में उन्होंने शेखपुरा और बरबीघा के दोनों सीटों पर भी प्रत्याशी […]
शेखपुरा : जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय सिंह चौहान ने कहा कि सूबे के अधिकांश सीटों पर पार्टी अपने प्रत्याशी को उतारेगा. उन्होंने कहा कि उत्तरी बिहार के विधानसभा सीटों से पार्टी मजबूत चुनावी तैयारी का आगाज करेगा. आगामी विधानसभा चुनाव में उन्होंने शेखपुरा और बरबीघा के दोनों सीटों पर भी प्रत्याशी उतारे जाने की बात कही हे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एनडीए और यूपीए गंठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आवाम अब दोनों गंठबंधन दल और उनके नेताओं की वादाखिलाफी से जनता ठगा सा महसूस कर रहे हैं. बिहार में जिस जंगल राज के लिए जनमानस ने नीतीश को अपार जनसमर्थन दिया. उनकी भावनाओं की परवाह किये बगैर ही पुन: वैसे लोगों के साथ ही हाथ मिला लिया. वहीं भाजपा का निशाना साधते हुए कहा कि विशेष राज्य का दर्जा, काला धन वापसी समेत अन्य वादों के साथ मोदी ने लोकसभा चुनाव में अपार बहुमत लिया और एक साल बाद भी लोग ठगा सा महसूस कर रहे हैं. ऐसे में जनवादी पार्टी को बिहार की आवाम मजबूत जनाधार देगी. मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार निराला, उपेंद्र चौहान, अजरुन निषाद, जितेंद्र चौहान, सुरेश चौहान समेत अन्य लोग मौजूद थे.
विप चुनाव को ले झोंकी ताकत:शेखपुरा.विधान परिषद चुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा ताकत झोंके जाने का सिलसिला जारी है. इस क्रम में लोजपा नेता सुदर्शन के नेतृत्व में जिले के शेखोपुरसराय बरबीघा एवं शेखपुरा प्रखंड के कई पंचायतों में सघन दौरा किया गया.
इस दौरान उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से भेंट करते हुए एनडीए प्रत्याशी मुकेश यादव की जीत में बाढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया. मौके पर उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एनडीए ऐतिहासिक सफलता हासिल करेगी तथा राजद-जदयू को पूरी तरह सफाया हो जायेगा. भाजपा नेता डॉ दिनेश प्रसाद ने भी अरियरी प्रखंड के कई गांवों में अभियान चलाते हुए रालोसपा प्रत्याशी की जीत में अहम भूमिका निभाने का आह्वान किया.