सिलिंडर फटने से महिला की मौत, चार वर्षीय पुत्र झुलसा
शेखपुरा : सदर प्रखंड अंतर्गत बिहटा गांव में खाना बनाने के दौरान सिलिंडर फट जाने से बुरी तरह झुलसी महिला की मौत हो गयी, जबकि चार वर्षीय पुत्र भी झुलस कर जख्मी हो गया. मृतक महिला गांव निवासी उपसरपंच नंदकिशोर यादव की बहू तथा जितेंद्र कुमार की विवाहिता बतायी जाती है. परिजनों के अनुसार 28 […]
शेखपुरा : सदर प्रखंड अंतर्गत बिहटा गांव में खाना बनाने के दौरान सिलिंडर फट जाने से बुरी तरह झुलसी महिला की मौत हो गयी, जबकि चार वर्षीय पुत्र भी झुलस कर जख्मी हो गया. मृतक महिला गांव निवासी उपसरपंच नंदकिशोर यादव की बहू तथा जितेंद्र कुमार की विवाहिता बतायी जाती है. परिजनों के अनुसार 28 वर्षीया पिंकी देवी सुबह में खाना बना रही थी.
महिला से कुछ ही दूरी पर उसका पुत्र संतोष कुमार खेल रहा था. इसी क्रम में गैस का छोटा सिलिंडर फट गया एवं वहां खड़ी महिला के अलावे घर में भी आग लग गयी. धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग घर की ओर भागे, परंतु गेट एवं अन्य हिस्सों में लगी आग के कारण आग पर काबू पाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बहरहाल इस घटना में बुरी तरह से झुलसी महिला के इलाज के लिए पटना ले जाया गया, परंतु अस्पताल पहुंचने के पश्चात ही उसने दम तोड़ दिया. जबकि इस घटना में झुलसे उसके चार वर्षीय पुत्र का इलाज जारी है एवं उसे खतरे से बाहर बताया जाता है.