बिहार में सत्ता का दिवास्वप्न देख रही भाजपा : विधायक

शेखपुरा : जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी ने कहा कि बिहार में सत्ता के लिए भाजपा दिवास्वप्न देख रही है. लोकसभा चुनाव में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज समेत जन-धन समेत अन्य योजनाओं के लिए बड़े-बड़े वादे किये. भाजपा के फरेबी वायदे के झांसे में आकर बिहारियों ने अपार जनसमर्थन दिया. मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 8:27 AM
शेखपुरा : जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी ने कहा कि बिहार में सत्ता के लिए भाजपा दिवास्वप्न देख रही है. लोकसभा चुनाव में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज समेत जन-धन समेत अन्य योजनाओं के लिए बड़े-बड़े वादे किये. भाजपा के फरेबी वायदे के झांसे में आकर बिहारियों ने अपार जनसमर्थन दिया.
मोदी ने जब सत्ता पर काबिज हुए तब बिहार के साथ सौतेला व्यवहार अपनाना शुरू कर दिया. ऐसे में भाजपा के सौतेला व्यवहार का बिहार की अवाम मुंहतोड़ जवाब देगी. उन्होंने कार्यक्रम के मौके पर लोगों के समक्ष नीतीश सरकार में अमन-चैन और विकास की उपलब्धियों पर चर्चा की और आनेवाले विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन और नीतीश के मजबूत जनसमर्थन की अपील की.
मौके पर जदयू नेता जिप अध्यक्ष शिवली यादव, मुखिया सरफराज अहमद, रघुनंदन, छात्र समागम के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष जयदेव कुमार, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रो. राजेंद्र यादव समेत अन्य लोगों ने अपनी बात रखी. शहर के वार्ड संख्या तीन में विधायक ने आमसभा का आयोजन किया.

Next Article

Exit mobile version