23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपड़े के थोक व्यवसायी को जान मारने की धमकी

शेखोपुरसराय (शेखपुरा) : शेखोपुरसराय में अज्ञात असामाजिक तत्वों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. करीब डेढ़ माह पूर्व अंचल नाजिर विपिन प्रसाद को पांच लाख की रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी मिल चुकी है. इस मामले में पुलिस की शिथिलता के बाद शनिवार दोपहर बाद बरबीघा के थोक कपड़ा […]

शेखोपुरसराय (शेखपुरा) : शेखोपुरसराय में अज्ञात असामाजिक तत्वों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. करीब डेढ़ माह पूर्व अंचल नाजिर विपिन प्रसाद को पांच लाख की रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी मिल चुकी है.
इस मामले में पुलिस की शिथिलता के बाद शनिवार दोपहर बाद बरबीघा के थोक कपड़ा विक्रेता अमित लोहानी को भी अज्ञात असामाजिक तत्वों ने जान-मारने की धमकी दी है. पीड़ित ने सोशल मीडिया के जरिये पत्रकारों को घटनाक्रम से अवगत कराया गया. पीड़ित ने बताया कि शनिवार की शाम करीब साढ़े चार बजे जब वे शेखोपुरसराय बाजार से बरबीघा लौट रहे थे तभी घटना घटी. चार की संख्या में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने व्यवसायी की गाड़ी रुकवाई और बाइक की चाबी ले ली.
इसके बाद असामाजिक तत्वों ने दोबारा उक्त रास्ते पर आने के बाद जान मारने की धमकी दे दी. इस घटना के बाद पूरी तरह दहशत में आ गये. असामाजिक तत्वों ने बरबीघा, शेखोपुर सड़क मार्ग पर स्थित अंबारी गांव के समीप घटना को अंजाम दिया. इस घटना को लेकर शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष अनिल कुमार साह ने बताया कि इस बाध्य को लेकर किसी तरह की सूचना नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें