बाहरी प्रत्याशियों के खिलाफ गोलबंदी तेज
शेखपुरा : जिले में विधान पार्षद चुनाव की सरगरमी के बीच भाजपा में विधानसभा चुनाव को लेकर दावेदारी नया मोड़ लेने लगा है. शेखपुरा की दोनों विधानसभा सीटों की दावेदारी के बीच बाहरी प्रत्याशियों के खिलाफ सांगठनिक गोलबंदी तेज हो गयी है. पार्टी के अंदर बाहरी प्रत्याशियों का मुद्दा शंभु शरण पटेल ने उठाया है. […]
शेखपुरा : जिले में विधान पार्षद चुनाव की सरगरमी के बीच भाजपा में विधानसभा चुनाव को लेकर दावेदारी नया मोड़ लेने लगा है. शेखपुरा की दोनों विधानसभा सीटों की दावेदारी के बीच बाहरी प्रत्याशियों के खिलाफ सांगठनिक गोलबंदी तेज हो गयी है. पार्टी के अंदर बाहरी प्रत्याशियों का मुद्दा शंभु शरण पटेल ने उठाया है.
शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के चेवाड़ा प्रखंड स्थित छठियारा गांव के रहनेवाले पटेल की यह बेचैनी पिछले दिनों दावेदारों में रामबदन राय का नाम आने के बाद देखा जा रहा है. इस चुनावी समर में सबसे रोचक बात यह है कि भाजपा कमेटी की जिला स्तरीय बैठक में दोनों विधानसभाओं के दावेदारों की सूची प्रदेश कमेटी को भेजी गयी थी. जिसमें शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए न तो रामबदन राय का नाम शामिल था और न ही बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के लिए इ रवि चौधरी का नाम सामने आ सका.
दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए बाहरी प्रत्याशियों के खिलाफ मुहिम चलाने वाले पटेल ने कहा कि पार्टी संगठन के अंदर इस मामले को लेकर आम कार्यकर्ताओं से लेकर शीघ्र नेताओं तक चट्टानी एकता का प्रदर्शन राज्य कमेटी के समक्ष किया जायेगा. विधानसभा चुनाव में दावेदारी के बीच भाजपा प्रत्याशियों के रूप में दो दिग्गजों की शाख दांव पर लग सकती है.