भगोड़े मतदाता को करें गिरफ्तार
विधान परिषद चुनाव : डीएम ने दिया शराब दुकानों को मतदान समाप्त होने तक बंद रखने का आदेश शेखपुरा : विधान परिषद के चुनाव में मतदान करनेवाले भगोड़े मतदाता को गिरफ्तार करने का निर्देश जिलाधिकारी प्रणव कुमार तथा एसपी धीरज कुमार ने दी है. दोनों आलाधिकारी सोमवार को स्थानीय निकाय आधारित विधान परिषद चुनाव को […]
विधान परिषद चुनाव : डीएम ने दिया शराब दुकानों को मतदान समाप्त होने तक बंद रखने का आदेश
शेखपुरा : विधान परिषद के चुनाव में मतदान करनेवाले भगोड़े मतदाता को गिरफ्तार करने का निर्देश जिलाधिकारी प्रणव कुमार तथा एसपी धीरज कुमार ने दी है. दोनों आलाधिकारी सोमवार को स्थानीय निकाय आधारित विधान परिषद चुनाव को लेकर सभी पदाधिकारी, पुलिस तथा पीठासीन पदाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से बैठक कर रहे थे.
बैठक में उपस्थित चुनाव में भाग लेने वाले सभी दंडाधिकारी, जोनल अधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी तथा माइक्रो ऑब्जर्वर को शांतिपूर्ण तथा स्वच्छ मतदान करवाने की अपील की. मतदान के दौरान छोटी-छोटी बातों को गंभीरता से लेते हुए आपस में संपर्क में रहने को कहा है.
मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की सूचना एक अंतराल पर हमेशा जिला नियंत्रण कक्ष को सूचित करें. एसपी ने बताया कि इस चुनाव में सभी स्थानीय ग्राम पंचायत तथा नगर निकाय के निर्वाचित मतदाता है. इन मतदाताओं में यदि कोई न्यायालय से फरार या भगोड़ा घोषित है, तो उसे मतदान केंद्र पर गिरफ्तार कर लेने संबंधी निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दे दिया गया है.
जिलाधिकारी ने सभी शराब दुकानों को सोमवार से मतदान समाप्त होने तक बंद रखने का आदेश दिया है. बंद को सुनिश्चित करने के लिए उत्पाद अधीक्षक को निर्देश दिया गया है. जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि इस चुनाव को लेकर पूरे जिले को शेखपुरा और बरबीघा दो जोनों में बांटा गया है. इसके अलावे शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर स्टैटिक तथा मोबाइल सुरक्षा बल लगाये गये हैं.
मतदान की पारदर्शिता को प्रदर्शित करने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर स्टैटिक तथा मोबाइल सुरक्षा बल लगाये गये हैं. मतदान की पारदर्शिता को प्रदर्शित करने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर को वीडियोग्राफर के साथ तैनात किया गया है. जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में एक-एक मतदान केंद्र बनाया गया है.