करेंट से शिक्षक की गयी जान

बरबीघा (शेखपुरा) . स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत माफो गांव निवासी एवं हथियावां उच्च विद्यालय में इतिहास विषय के सहायक शिक्षक पद पर कार्यरत राजू कुमार की मौत गुरुवार की अहले सुबह विद्युत स्पर्शाघात से हो गयी. घटनास्थल पर मौजूद किसानों ने इलाज के लिए उन्हें गंभीर अवस्था में डॉ मृगेंद्र कुमार के पास पहुंचाया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2013 10:20 PM

बरबीघा (शेखपुरा) . स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत माफो गांव निवासी एवं हथियावां उच्च विद्यालय में इतिहास विषय के सहायक शिक्षक पद पर कार्यरत राजू कुमार की मौत गुरुवार की अहले सुबह विद्युत स्पर्शाघात से हो गयी. घटनास्थल पर मौजूद किसानों ने इलाज के लिए उन्हें गंभीर अवस्था में डॉ मृगेंद्र कुमार के पास पहुंचाया, जहां थोड़ी ही देर के बाद उनकी मौत हो गयी. राजू कुमार के परिजनों द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर ले जाया गया. थाने में रखे शव पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी गिरिश कुमार एवं बहादुर राम ने पुष्पांजलि अर्पित कर घटना पर गहरा अफसोस जताया तथा पीड़ित परिवार को यथाशीघ्र निर्धारित सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया. नवनियोजित माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव राजीव कुमार उर्फ पप्पू सिंह, जिला सचिव विमल कुमार, राधिका रमण राम, अजय कुमार, गणनायक मिश्र, संजय कुमार राही, रामोदय सिंह, मृत्युंजय कुमार आदि ने उनकी मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया. अधिकांश विद्यालयों में शोकसभा कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.

Next Article

Exit mobile version