केंद्रों पर नहीं मिल रहे बच्चे स्वास्थ्य जांच प्रभावित

शेखपुरा : जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे अभियान में बच्चे की मौजूदगी में भारी कमी से लोग हैरान है. इस अभियान को लेकर प्रखंड वार उपचार के लिए भ्रमण कर रही डॉक्टरों की टीम को आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की कम उपस्थिति से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 8:32 AM

शेखपुरा : जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे अभियान में बच्चे की मौजूदगी में भारी कमी से लोग हैरान है. इस अभियान को लेकर प्रखंड वार उपचार के लिए भ्रमण कर रही डॉक्टरों की टीम को आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की कम उपस्थिति से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों की विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर कमजोर उपस्थिति के कारण जिले में काम कर रही चिकित्सकों की नौ-नौ टीम मिल कर गत छह दिनों में अब तक मात्र 2046 बच्चों का ही मेडिकल चेकअप कराया जा सका है.

डीपीएम निर्मल कुमार ने बताया कि 01 से 06 वर्ष आयु के बच्चों की चिकित्सीय जांच आंगनबाड़ी में एवं विद्यालय में 07 से 14 वर्ष आयु के बच्चों की चिकित्सीय जांच करायी जा रही है. 01 जुलाई से शुरू इस अभियान के लिए अरियरी, शेखपुरा एवं बरबीघा में दो-दो एवं चेवाड़ा, घाट कोसुम्भा एवं शेखोपुरसराय में एक-एक टीम को लगाया गया है. प्रत्येक टीम में एक आयुष चिकित्सक, एक नर्स एवं एक फार्मासिस्ट को तैनात किया गया है

Next Article

Exit mobile version