19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध में जाम की सड़क

पुलिस मनमानी के खिलाफ फुटपाथियों का फूटा आक्रोष फुटपाथी कारोबारियों ने जाम की सड़क करीब दो घंटे तक जारी रहा आंदोलन शेखपुरा : पुलिस कार्रवाई की आड़ में मारपीट व सामग्री बरबाद करने के खिलाफ सैकड़ों फूटपाती कारोवारियो ने जमकर हंगामा मचाया़ सुबह करीब आठ बजे से ही सड़कों पर एकत्रित होकर कारोबार को ठप […]

पुलिस मनमानी के खिलाफ फुटपाथियों का फूटा आक्रोष
फुटपाथी कारोबारियों ने जाम की सड़क
करीब दो घंटे तक जारी रहा आंदोलन
शेखपुरा : पुलिस कार्रवाई की आड़ में मारपीट व सामग्री बरबाद करने के खिलाफ सैकड़ों फूटपाती कारोवारियो ने जमकर हंगामा मचाया़ सुबह करीब आठ बजे से ही सड़कों पर एकत्रित होकर कारोबार को ठप कर दिया़
इसके बाद कटरा चौक मुख्य सड़क मार्ग को घंटों बाधित रखा़ इस दौरान कई कारोवारियो से नोक-झोक भी की़ मौके पर फूटपाती आंदोलन कारियों में श्रवण पासवान गुड्डू कुमार, प्रहलाद कुमार, संतोष कुमार, मुकेष कुमार, अनिल कुमार, कृष्णा प्रसाद के नेतृत्व में जमकर हंगामा मचाया़ सैकडो़ फूटपाती कारोवारियो ने आरोप लगाया कि पिछले एक सप्ताह से टाउन थाने में तैनात दो दारोगा फूटपाती कारोवारियो से मारपीट करते हैं
साथ ही सामग्री को भी उठा कर फेंक देते हैं. ऐसे में फूटपाती कारोवारियो का लाखो रुपये की सामग्री को नुकसान पहुंच चुका है. करीब दो घंटे तक चले आंदोलन में चांदनी चौक से कटरा बाजार तक फूटपाती कारोवार पूर्णत: ठप रहा.आंदोलन के कारण लोगों को भी काफी परेषानियों का सामना करना पड़ा़ ईधर टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर काफी मसक्कतो के बाद आंदोलन कारियो को शांत कराकर यातायात बहाल किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें