स्कूल में की तालाबंदी,हंगामा
एचएम व रसोइया बदलने की मांग को लेकर लोगों ने जताया विरोध शेखपुरा : शनिवार को मध्य विद्यालय चकन्द्ररा में विषाक्त खिचड़ी खाने से बच्चों का बीमार होने की घटना में लापरवाह शिक्षकों व रसोईया बदलने की मांग को लेकर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. सोमवार को विद्यालय में घंटों तालाबंदी का पठन-पाठन कार्य को […]
एचएम व रसोइया बदलने की मांग को लेकर लोगों ने जताया विरोध
शेखपुरा : शनिवार को मध्य विद्यालय चकन्द्ररा में विषाक्त खिचड़ी खाने से बच्चों का बीमार होने की घटना में लापरवाह शिक्षकों व रसोईया बदलने की मांग को लेकर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया.
सोमवार को विद्यालय में घंटों तालाबंदी का पठन-पाठन कार्य को बाधित रखा़ मौके पर अभिभावक मध्यान भोजन को लेकर बरती गयी लापरवाही में कार्रवाई में देरी को लेकर अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की़ घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चेवाड़ा थानाध्यक्ष ने शैक्षणिक कार्य बहाल करने के लिए ग्रामीणों को समझाया़ इसके बाद भी कार्रकाई की मांग को लेकर ग्रामीण विक्रम पासवान,गोपाल पासवान,सुरेश चौहान,दीपक कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में जुट कर विद्यालय में तालाबंदी की़ मौके पर चेवाड़ा बीडीओ मनोज कुमार एवं प्रखंड शिक्षा अधिकारी मो.खालिद विद्यालय पहुंच कर एचएम को सस्पेंड कर रसोईया को हटाने का आश्वासन दिया़
अधिकारियों के आश्वासन के बीच ग्रामीण करीब दो घंटे तक विद्यालय में हंगामे के बाद वापस लौट सक़े शनिवार को खिचड़ी में विषाक्त कद्दू डाल कर विना चखे ही बच्चों को खिलाने के मामले में प्रशासनिक शिथिलता ही लोगों के आक्रोश का कारण बना रहा़