कस्तूरबा की छात्र को कुएं में धकेला

घटना पर परदा डालने में छात्र की स्थिति बिगड़ी शेखोपुरसराय : कस्तूरबा विद्यालय सादिकपुर में छठी कक्षा की छात्र काजल कुमारी को सहपाठियों ने कुएं में धक्का देकर गिरा दिया़ इस घटना के बाद विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया़ यह घटना तब घटी जब छात्रवास से निकल कर छात्र आदर्ष मध्य विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 1:41 AM
घटना पर परदा डालने में छात्र की स्थिति बिगड़ी
शेखोपुरसराय : कस्तूरबा विद्यालय सादिकपुर में छठी कक्षा की छात्र काजल कुमारी को सहपाठियों ने कुएं में धक्का देकर गिरा दिया़ इस घटना के बाद विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया़ यह घटना तब घटी जब छात्रवास से निकल कर छात्र आदर्ष मध्य विद्यालय सादिकपुर में पढने जा रही थी़
तभी खेल-खेल में सहपाठी छात्र ने उसे धक्का दे दिया और वह कुएं ले जा गिरी़ पीड़ित छात्र बेलाव गांव के विनोद साव की पुत्री है़ प्रत्यक्ष दर्षियों के मुताबिक इस घटना के बाद विद्यालय की छात्र-छात्राएं ने ही काफी मशक्कत से अपनी सहपाठी को कुएं से निकाला़ छात्र की स्थिति तब गंभीर हो गयी, जब इस घटना पर परदा डालने के लिए विद्यालय प्रबंधक ने छात्र को उपचार कराने के बजाय उसे छात्रवास में ही छुपा कर रखा़
इस घटना की सूचना न तो बरीय अधिकारियों को दी गयी और न ही अभिभावकों को खबर दी गयी़ दोपहर करीब ढाई बजे मौके पर पहुंचे तब वार्डेन की मदद से पीड़ित छात्र से मिले और विद्यालय प्रबंधन पर दवाब बनाया़ आखिर कार मीडिया की पहल पर छात्र को उस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत सामान्य बतायी जा रही है़

Next Article

Exit mobile version