23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चियों की पिटाई से उग्र हुए लोग, किया हंगामा

अस्थावां : सारे थाना क्षेत्र के नेरुत गांव स्थित मध्य विद्यालयों की छात्राओं के साथ प्रधानाध्यापिका द्वारा मारपीट किये जाने को लेकर अभिभावकों ने स्कूल में जम कर हंगामा किया. अभिभावक प्रभारी प्रधानाध्यापिका ज्योति कल्याण को हटाये जाने की मांग कर रहे थे. अभिभावकों के भारी हंगामे के कारण मौके पर जिला शिक्षा कार्यालय से […]

अस्थावां : सारे थाना क्षेत्र के नेरुत गांव स्थित मध्य विद्यालयों की छात्राओं के साथ प्रधानाध्यापिका द्वारा मारपीट किये जाने को लेकर अभिभावकों ने स्कूल में जम कर हंगामा किया. अभिभावक प्रभारी प्रधानाध्यापिका ज्योति कल्याण को हटाये जाने की मांग कर रहे थे.

अभिभावकों के भारी हंगामे के कारण मौके पर जिला शिक्षा कार्यालय से पदाधिकारियों को भी विद्यालय दौड़ना पड़ा. किसी प्रकार स्थिति नियंत्रण में हो सकी. ग्रामीणों के अनुसार विद्यालय की बच्चियों द्वारा मंगलवार को एमडीएम पदाधिकारी द्वारा स्कूल जांच के दौरान विद्यालय में खराब भोजन मिलने की शिकायत की गयी थी. गुरुवार को फिर खराब भोजन देख कर विद्यालय के छात्र आपस में इसी बात की चर्चा कर रहे थे.

प्रधानाध्यापिका द्वारा इसी बात से नाराज हो कर निर्मला कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रानी कुमारी, छोटी कुमारी, सोनाली कुमारी, प्रियंका कुमारी, सुषमा कुमारी, रीना कुमारी, गणोश कुमार, सत्यवीर कुमार आदि की जम कर पिटाई कर दी. इसी दौरान प्रधानाध्यापिका द्वारा करीब 35 बच्चों को कमरे में बंद कर जम कर मारपीट की गई. जिसकी सूचना किसी प्रकार बच्चों द्वारा अपने अभिभावकों को दिया गया. इसी बात पर ग्रामीण उग्र होकर स्कूल पहुंच कर जमकर हंगामा किया.

इस घटना पर नेरुत पंचायत की मुखिया अनिता सिंह ने खेद प्रकट करते हुए कहा कि निदरेष बच्चियों के साथ इस प्रकार निर्मम व्यवहार किसी भी प्रकार से उचित नहीं है. इस प्रकार की अशोभनीय कार्य करने वाली प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. ग्रामीणों में इस घटना से काफी आक्रोश व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें