नीतीश के नेतृत्व में हुआ विकास:मंत्री
अस्थावां : गुरुवार को प्रखंड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुई. इस सम्मेलन की अध्यक्षता व संचालन स्थानीय विधायक डॉ जितेन्द्र कुमार ने किया. आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बुलाया गया था. कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं भवन निर्माण मंत्री दामोदर […]
अस्थावां : गुरुवार को प्रखंड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुई. इस सम्मेलन की अध्यक्षता व संचालन स्थानीय विधायक डॉ जितेन्द्र कुमार ने किया. आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बुलाया गया था.
कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत थे. डॉ जितेन्द्र विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को एक नया प्लेट फार्म दिया है. पूर्व की जो स्थिति थी वह काफी दयनीय थी. बिहार में सबसे पहले अमन चैन कायम किया. पूर्व में लोग भय ग्रस्त एवं आतंकित रहने थे. रात में लोग चैन से सो नहीं पाते थे. उस समय विकास की तो कल्पना हीं नहीं की जा सकती हैं.
जब से बिहार में जदयू सत्ता संभाली तब से नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य विकास की ओर अग्रसर हुआ. पलायन भी रूका है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव में महागंठबंधन के सहयोगी दलों का सहयोग प्राप्त रहेगा. वहीं भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत ने कहा कि महागंठबंधन सभी सीटों पर जीतेगी. कार्यकर्ता अभी से मेहनत करना शुरू कर दें.
छात्र समागम ने भी बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभायी. छात्र समागम के कार्यकर्ता काफी जोश के साथ थे. इस मौके पर प्रो अशोक,पप्पू कुमार,अनिल महाराज, विनोद कुमार,मिथिलेश यादव,त्रिनयन कुमार,अनिता सिन्हा, अंजनी कुमार समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे. हरनौत.गुरुवार को हरनौत प्रखंड में जदयू का विधान सभा सम्मेलन आयोजितकिया गया, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव की तैयारी में जुट जाने का दिशा-निर्देश दिया गया.
सम्मेलन में भवन निर्माण मंत्री दामोदर राउत, नव निर्वाचित विधान पार्षद रीना यादव,हीरा बिंद एवं स्थानीय विधायक हरिनारायण सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बताया कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने पिछले चुनाव में युवाओं को झूठा आश्वासन देकर सत्ता पर काबिज हुई है.
सरकार बनने के एक साल बाद भी युवाओं के लिए कुछ नहीं किया गया है. इस बार झूठे वादे करने वालों पर सभी कार्यकर्ताओं की पैनी नजर रखना है. नीतीश कुमार के शासनकाल में किये गये विकास कार्यो को जन-जन तक पहुंचाना सभी कार्यकर्ताओं का पहला कर्तव्य होगा. एक -एक व्यक्ति को जागरूक करके अपने गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में वोट करवाना है. युवाओं को नौकरी के अलावा रोजगार का अवसर दिया है. गांव-गांव तक बिजली और सड़क पहुंचाया है. बेघर लोगों को रहने के लिए पक्का मकान दिया है.
इसी लिए अबकी बार नीतीश कुमार की सरकार बनाना बिहार के भविष्य के लिए बेहतर होगा. सम्मेलन की अध्यक्षता विधायक हरिनारायण सिंह ने किया,जबकि मंच का संचालन रविकांत कुमार ने किया.इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर, प्रवक्ता संजय कांत सिंह,इ अशोक कुमार,सन्नी कुमार, जनार्दन सिंह समेत हरनौत,चंडी एवं नगरनौसा प्रखंड के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन में भाग लिया.