23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में पीएम ग्रामीण सड़क योजना का काम ठप पड़ा

शेखपुरा : जिले में मुख्यमंत्री ग्राम्य सड़क संपर्क योजना के तहत 67 करोड़ की 81 किमी लंबी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के निर्माण का कार्य जिला में ठप है. केंद्र सरकार द्वारा राशि नहीं लिये जाने के कारण अधिकांश सड़क निर्माण कार्य अधर में लटक गया है. […]

शेखपुरा : जिले में मुख्यमंत्री ग्राम्य सड़क संपर्क योजना के तहत 67 करोड़ की 81 किमी लंबी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के निर्माण का कार्य जिला में ठप है. केंद्र सरकार द्वारा राशि नहीं लिये जाने के कारण अधिकांश सड़क निर्माण कार्य अधर में लटक गया है.

वहीं मुख्यमंत्री ग्राम्य सड़क योजना के तहत निरंतर अंतराल में राशि आते रहने के कारण कम से कम 250 की आबादी तक वाले सड़क विहीन गांवों तथा टोलों में संपर्क पथ का निर्माण कराया जा रहा है. सड़क निर्माण का जिम्मा आरडब्लूडी यानी ग्रामीण कार्य विभाग को दिया गया है. आरडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क संपर्क योजना के तहत 13 सड़क निर्माण का काम शुरू किया गया था. इन 18 किमी के सड़क के लिए 15.32 करोड़ रुपये की राशि निर्गत की गयी थी, जिसमें से सात का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है तथा शेष 06 पूर्ण होने के कगार पर है.

उसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2014-15 में इस संपर्क योजना केक तहत 43 सड़क के निर्माण को हरी झंडी मिली. 63 किमी लंबी इस पथ के लिए सरकार द्वारा 51.71 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गयी थी. इन सड़कों के निर्माण का कार्य अभी शुरू किया जाना है. सड़क निर्माण का मामला अभी टेंडर प्रक्रिया में है. सरकार द्वारा राशि प्राप्त हो जाने के कारण इन सड़कों के निर्माण में अब किसी विलंब की संभावना नहीं है.

वैसे यहां पहाड़ से पत्थर उत्खनन नहीं होने के कारण भी ठेकेदार सड़क निर्माण में कुछ कम रुचि दिखाते हैं. सड़क निर्माण के लिए बाहर से पत्थर सामग्री मंगाने के कारण खर्च भी ज्यादा पड़ रहा है.

वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के प्रति सरकार के उपेक्षापूर्ण नीति के कारण वित्तीय वर्ष 2012-13 से ही 20 पथ का निर्माण अधूरा है. इस वित्तीय वर्ष में इस योजना के तहत 31 सड़क का निर्माण शुरू कराया गया था. उसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2013-14 में जिले में इस योजना के तहत ली गयी 31 सड़क में से एक भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें