शेखपुरा में ईद-उल फितर हर्षोल्लास के साथ मनायी

क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सख्त थी शेखपुरा : मुसलमानों का सबसे पाक तथा प्रसिद्ध ईद उल-फितर शनिवार को यहां परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. ईद को लेकर सवेरे से ही चहल-पहल देखी जा सकती थी. लोग झुंड में जाकर मसजिदों में ईद की विशेष नमाज अता की. उसके बाद सभी लोगों ने एक दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 11:57 PM
क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सख्त थी
शेखपुरा : मुसलमानों का सबसे पाक तथा प्रसिद्ध ईद उल-फितर शनिवार को यहां परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. ईद को लेकर सवेरे से ही चहल-पहल देखी जा सकती थी.
लोग झुंड में जाकर मसजिदों में ईद की विशेष नमाज अता की. उसके बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को गले मिल कर ईद की मुबारकबाद देते रहे. ईद को यादगार बनाने क लिए गरीबों को भी इस खुशी में शामिल करने के लिए लोगों ने बढ़-चढ़ दान भी दिया. ईद को लेकर सबसे ज्यादा खुशी बच्चों में देखी जा रही थी. मनमानी सामान खरीदने के लिए बड़े लोग उन्हें ईदी दे रहे थे. ईद को लेकर सभी लोगों ने जम कर खरीदारी की थी.
ईद के उल्लास को दोगुना करने को लेकर लोग नये-नये वस्त्रों में समाधान कर एक-दूसरे के घर-घर जाकर ईद की मुबारकबाद दी. साथ ही इस खुशी के माहौल को मीठा बनाने के लिए सेवइयां भी खा और खिला रहे थे. नगर क्षेत्र के जामा मसजिद, कोतवाली मसजिद, जमालपुर मसजिद स्टेशन स्थित मसजिद आदि में काफी रौनक देखी जा रही थी. लोग पूरे उत्साह के साथ नमाज अता करने नजर आये. इस अवसर पर जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर रखे थे.
जिला प्रशासन द्वारा पूरे जिले को तीन जोन में बांट कर 48 स्थानों पर दंडाधिकारी तैनात किया गया था. जिले के अरियरी, बरबीघा और शेखपुरा तीन जोन बनाये गये थे. इसके अलावे संबंधित थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती करते नजर आयी. थानाध्यक्षों ने खुद भी गश्ती का भार उठा रखा था. इसके पूर्व सभी थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version