शिक्षक के खाते से निकासी
शेखपुरा : बैंक खातों से फर्जी निकासी का खेल रूकने का नाम नहीं ले रहा है़ एक के बाद एक घटनाएं भी घट रही है़ परंतु सबसे बड़ी विडम्बना यह है कि आज तक फर्जी निकासी का मास्टर माईंड पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका़ दरअसल सदर प्रखंड के वि0 विहटा में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापक […]
शेखपुरा : बैंक खातों से फर्जी निकासी का खेल रूकने का नाम नहीं ले रहा है़ एक के बाद एक घटनाएं भी घट रही है़ परंतु सबसे बड़ी विडम्बना यह है कि आज तक फर्जी निकासी का मास्टर माईंड पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका़ दरअसल सदर प्रखंड के वि0 विहटा में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापक अविलेश कुमार के एसबीआइ बैंक खाते से 30 हजार रुपये की फर्जी निकासी कर ली़
यह निकासी 26 जून 2015 को विड्रॉवल पर फर्जी हस्ताक्षर बना कर निकाल लिया़ उन्होंने इस घटना को लेकर शाखा प्रबंधक से लिखित शिकायत की है़
एचएम ने बताया कि इस घटना की आशंका तब हुई जब वे 17 जुलाई की बैंक शाखा पहुंचकर जब अपने खाता संख्या- 11419147381 के पासबुक अपडेट कराया तब खाते से फर्जी निकासी का मामला सामने आया़ इस मामले में जब बैंक प्रबंधक ने छानबीन की तब खाताधारी का हस्ताक्षर का हू व हू ही उक्त राशि निकासी में हस्ताक्षर पाया गया़ पीड़ित ने मामले की जांच कर कारवाई करने की मांग की है़ इसके साथ ही पीड़ित एचएम ने बैंक प्रबंधन की लापरवाही पर भी सवाल खड़ा किया है़