Advertisement
विकास का रथ रोकना चाहती है भाजपा: ललन
शेखपुरा : बिहार के पथ निर्माण मंत्री राजीव रजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि जूमलेबाज भाजपा बिहार में विकास का रथ रोकना चाहती है़ पिछले 15 सालों के शासन काल में विकास पुरूष नीतीश कुमार ने सड़क बिजली, पानी, कानून व्यवस्था से लेकर महिला सशक्तिकरण व दलितों के उत्थान में हर स्तर पर काम […]
शेखपुरा : बिहार के पथ निर्माण मंत्री राजीव रजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि जूमलेबाज भाजपा बिहार में विकास का रथ रोकना चाहती है़ पिछले 15 सालों के शासन काल में विकास पुरूष नीतीश कुमार ने सड़क बिजली, पानी, कानून व्यवस्था से लेकर महिला सशक्तिकरण व दलितों के उत्थान में हर स्तर पर काम किया़
आज बिहार में विकास की चर्चा पूरी दुनिया में है़ मंत्री ने कहा लोक सभा चुनाव में बिहार की जनता गफलत में पड़ गयी और उसका खामियाजा भी भुगत रह़े उन्होंने कहा 13 सालों तक दिन रात विकास को समर्पित नीतीश कुमार को ठेस पहुंची़
बिहार की जनता दोबारा इसकी पुर्नावृत्ति नहीं करेंग़े समाहरणालय परेड ग्राउंड में आयोजित जदयू कार्यकर्त्ता सम्मेलन सम्बोधित कर रहे मंत्री ने कहा केंद्र की सड़के और राज्य सरकार की सड़कों में अंतर देखिये और बिहार विधान सभा चुनाव के रास्ते केन्द्र में ताकतवर मौजूद्गी दिखा सक़े मौके पर राज्य सभा सांसद गुलाम रसूल बलयावी ने लोजपा सुप्रीमो पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अल्पसंख्यक सीएम का वायदा कर वे नरेंद्र मोदी की गोद में जा बैठ़े उन्होंने कहा कि भाजपा की घबराहट बिहार में नीतीश की उस आने वाली मजबूत ईच्छा शक्ति से है
जो लालकिला पर अपनी मजबूत शक्ति कायम कर सकेगा़ वहीं पूर्व सांसद राजवंशी महतो ने कहा कि भाजपा ने पहले उपेंद्र कुशवाहा को सीएम पद का प्रलोभन दिया़ परंतु आज उनके बदले तेवर में उनके पास एक भी सीएम प्रत्याशी का चेहरा नहीं जो सीएम नीतीश के मुकाबले हो सक़े बुधवार को जिले के दोनों विधान सभाओं में कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित किया गया़ शेखपुरा में जदयू विधायक रणधी कुमार सोनी जबकि बरबीघा में गजानंद शाही ने अपने-अपने विधान सभाओं में विकास योजना का रिपोर्ट कार्ड को रखा़ भरी बारिश के बीच शेखपुरा के समाहरणालय मैदान एवं शेखोपुरसराय के नीमी महाविद्यालय प्रांगण में बारिश के बाद भी कार्यकर्त्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी़ मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ अजरुन प्रसाद, संगठन प्रभारी मो समीम अख्तर, जि प अध्यक्ष दयानंद चौधरी, डॉ संतोष, साकेत कुमार, राहुल कुमार, जय प्रकाष प्रसाद, आलोक मुखिया, मो0 शरफराज मुखिया, प्रो राजेन्द्र यादव ,उमेश पटेल,मुकेश सिंह,भुवनेश्वर मेहता, मो गुलाम रब्बानी समेत अन्य लोग मौजूद थ़े
पूर्व सांसद ने श्री बाबू को बताया दबंग:शेखपुरा. जिले के दोनों विधान सभा सीटों पर जदयू की मजबूत वापसी को लेकर आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मेलन मे ंकई नेताओं का बयान सूर्खियों में रहा़ पूर्व सांसद राजवंशी महतो ने बिहार प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह को दबंग मुख्यमंत्री बताया़ उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के पहले श्री बाबू के कार्यकाल में शेखपुरा का विकास हुआ था़ वहीं जदयू नेता व पूर्व मुखिया ब्रह्म्देव महतो के ब्यान जिले सुर्खियों में रहा.
उन्होंने शेखपुरा विधान सभा का टिकट वर्त्तमान विधायक को नहीं मिलने की अफवाह पर चर्चा करते हुए कहा कि अगर टिकट विधायक रणधीर कुमार सोनी को नहीं तो किसी को नहीं का भी आह्वान किया़ इस समारोह में राज्यसभा सांसद के संबोधन ने खूब तालियों वटोरी. उन्होंने शेखपुरा से बिहार और केन्द्र में राजनैतिक भागीदारी के लिए कार्यकर्त्ता ओं को मजबूत गोलबंदी और आम मतदाताओं से विकास की मजदूरी के लिए वोट देने की अपील किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement