19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारी महासंघ ने किया प्रदर्शन

आंगनबाड़ी सेविकाओं से जांच के नाम पर प्रताड़ित करने का आरोप शेखपुरा : बिहार राज्य कर्मचारी महासंघ (सेवांजलि)ने गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया तथा सरकार और प्रशासन के खिलाफ जम कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया व सरकार और प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. प्रदर्शन में लोग बेकाबू होकर बड़ी संख्या में […]

आंगनबाड़ी सेविकाओं से जांच के नाम पर प्रताड़ित करने का आरोप
शेखपुरा : बिहार राज्य कर्मचारी महासंघ (सेवांजलि)ने गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया तथा सरकार और प्रशासन के खिलाफ जम कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया व सरकार और प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. प्रदर्शन में लोग बेकाबू होकर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी समाहरणालय के अंदर भी प्रवेश कर गये.
जिन्हें एसडीओ सुबोध कुमार द्वारा समझा-बुझा कर बाहर कर दिया गया. सेवांजलि के आनंदी सिंह,ब्रजेश कुमार आदि के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कर्मचारियों का जत्था प्रखंड कार्यालय से चल कर समाहरणालय पहुंचा.रास्ते में पूरे बाजार क्षेत्र के कर्मचारी हाथों में बैनर तथा तख्ती लिये हुए नारेबाजी कर रहे थे.
सेवांजलि के आनंदी सिंह ने बताया कि कर्मचारी के प्रति सरकार के उदासीन रवैये तथा स्थानीय स्तर पर आंगनबाड़ी सेविकाओं से जांच के नाम पर प्रताड़ना इन दिनों बढ़ गया है. सेवांजलि द्वारा इसी को लेकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया.
मांगें नहीं मानने पर कर्मचारियों का यह जत्था मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी घेराव करेगा. उसने अपनी मांगों के बारे में बताया कि केंद्र सरकार जहां एक ओर सातवां वेतन लागू करने जा रही है. वहां अभी राज्य सरकार द्वारा सातवां वेतन आयोग का गठन भी नहीं किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार द्वार छठे वेतन आयोग की अनुशंसा भी शत-प्रतिशत लागू नहीं हो पायी है. जिसमें कर्मचारियों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है.
इस प्रदर्शन में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. जिला भर के दूर-दूर से आये आंगनबाड़ी सेविकाएं कुछ ज्यादा ही आक्रोशित दिख रही थी. जिला प्रशासन को सौंपे गये ज्ञापन में जांच तथा निरीक्षण के नाम पर आंगनबाड़ी सेविकाओं का शोषण बंद करने की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें