23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता दरबार में अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया

विभिन्न विभागों से 46 मामले आये नप को जलजमाव से निजात दिलाने का निर्देश शेखपुरा : केरोसिन कूपन से वंचित महिलाओं ने जिलाधिकारी के जनता दरबार में हंगामा किया. महिलाओं का आरोप था कि इन लोगों को राशन-केरोसिन कूपन जान-बूझ कर अधिकारियों द्वारा नहीं दिया जा रहा है. जिले में इस बार सरकार के निर्देशों […]

विभिन्न विभागों से 46 मामले आये
नप को जलजमाव से निजात दिलाने का निर्देश
शेखपुरा : केरोसिन कूपन से वंचित महिलाओं ने जिलाधिकारी के जनता दरबार में हंगामा किया. महिलाओं का आरोप था कि इन लोगों को राशन-केरोसिन कूपन जान-बूझ कर अधिकारियों द्वारा नहीं दिया जा रहा है. जिले में इस बार सरकार के निर्देशों के आलोक में कूपन का वितरण किया जा रहा है.
कूपन के आधार पर ही इस माह से उपभोक्ताओं को जनवितरण प्रणाली के तहत राशन और केरोसिन उपलब्ध कराया जा सकेगा. ये सभी आक्रोशित महिलाएं जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र तथा नगर क्षेत्र से आयी हुई थी. जनता दरबार में कूपन प्राप्त करने की गुहार लगाने आयी महिलाओं को जब किसी ने जानकारी दी कि कूपन वितरण की जिम्मेवारी एसडीओ को दी गयी थी,तब सभी महिलाएं एकजुट होकर झुंड में एसडीओ कार्यालय का घेराव करने लगी.
जिला प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया है कि जिस परिवार को पहले से खाद्यान्न कार्ड वाले को ही कूपन दिया जायेगा. जिनके पास वह कार्ड पहले से नहीं है,उन्हें कूपन नहीं दिया जायेगा,परंतु इस तथ्य को इन महिलाओं को समझा नहीं पा रहा था. जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि गुरुवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर 46 शिकायती आवेदन जनता दरबार में आये, जिसमें सभी लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुनने के बाद उचित कार्रवाई के लिए भेज दिया गया.
जनता दरबार में इंदिरा आवास, पारिवारिक झगड़े, भूमि विवाद आदि के मामले आये. नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 के नागरिकों ने मोहल्ले में जलजमाव को लेकर जनता दरबार में आवेदन दिया. इस मामले में नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी को जलजमाव शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें