शेखपुरा में लूटपाट के तीन आरोपित नवादा में धराये

शेखपुरा : शेखपुरा-लखीसराय पथ पर बरूई मोड़ के पास लूट की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी नवादा में गिरफ्तार हो गया. एसपी ने यहां से पुलिस पदाधिकारी को उसे यहां रिमांड पर लाने के लिए नवादा भेज दिया है. नवादा पुलिस ने इस अंतर जिला गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.तीनों युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 12:29 AM
शेखपुरा : शेखपुरा-लखीसराय पथ पर बरूई मोड़ के पास लूट की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी नवादा में गिरफ्तार हो गया. एसपी ने यहां से पुलिस पदाधिकारी को उसे यहां रिमांड पर लाने के लिए नवादा भेज दिया है.
नवादा पुलिस ने इस अंतर जिला गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.तीनों युवक जमुई जिला के सिकंदरा का रहने वाला है. इस मामले में एसपी धीरज कुमार ने बताया कि नवादा नगर थाना द्वारा गिरफ्तार युवकों के कब्जे से लूटी गयी एटीएम कार्ड,नगदी तथा अन्य कागजात बरामद कर लिया गया था.
बरूई मोड़ के पास पचना के खुशनुद से बदमाशों ने सड़क लूट के दौरान पिस्तौल के बल पर लूटपाट की थी. यहां पुलिस इस घटना के बाद आसपास के पुलिस को भी सतर्क कर दिया था. उसी के नतीजे में शुक्रवार को अपराधी पुलिस के चंगुल में आ गये. यहां से पुलिस पदाधिकारी को नवादा भेज दिया गया है. उसे यहां वापस लाकर जिले में अन्य सड़क लूट तथा मोटरसाइकिल लूट के मामले में पूछताछ की जायेगी.
गौरतलब है कि शेखपुरा-लखीसराय पथ पर पिछले दिनों एक के बाद एक सड़क लूट की घटना से पुलिस की काफी फजीहत हो रही थी तथा कई प्रयासों के बाद भी पुलिस इस दिशा में कुछ कर नहीं पा रही थी. सिकंदरा के शिवम, कारू और एक अन्य के पकड़े जाने पर पुलिस द्वारा अब इन सभी घटनाओं के परदाफाश की संभावना बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version