पोशाक व छात्रवृति राशि के वितरण में मनमानी का आरोप

शेखपुरा : शुक्रवार को जिले में पोषाक छात्रवृति एवं साईकिल योजना की राशि वितरण के दौरान कई विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया़ इधर विद्यालय प्रबंधन का मानना है कि वैसे छात्र ही लाभ से बंचित है जो विभाग के द्वारा निर्धारित उपस्थिति से कम स्कूल आते हैं शुक्रवार को वितरण के दौरान कटरा चौक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 12:30 AM
शेखपुरा : शुक्रवार को जिले में पोषाक छात्रवृति एवं साईकिल योजना की राशि वितरण के दौरान कई विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया़ इधर विद्यालय प्रबंधन का मानना है कि वैसे छात्र ही लाभ से बंचित है जो विभाग के द्वारा निर्धारित उपस्थिति से कम स्कूल आते हैं
शुक्रवार को वितरण के दौरान कटरा चौक स्थित मध्य विद्यालय तरछा में छात्र-छात्राओं ने हंगामा करते हुए मुख्य सड़क मार्ग को भी थोड़ी देर के लिए अवरूद्घ कर दिया था़ मौके पर एचएम कुंदन कुमार ने उच्च अधिकारियों की सूचना दी़ सूचना के बाद मिला शिक्षा पदाधिकारी मौके पर स्वयं पहुंच कर छात्र-छात्राओं को समझाया़ इसके बाद टाउन थाना पुलिस ने भी पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया़ वहीं अभ्यास मध्य विद्यालय बेलछी में भी छात्र-छात्राओं में हंगामा मचाया़ शुक्रवार को विद्यालयों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा़ हंगामें के दौरान वितरण कार्य भी बाधित रहा.

Next Article

Exit mobile version