14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत 8 को

शेखपुरा : राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला जज आलोक कुमार ने एक तैयारी बैठक बुलायी.राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 08 अगस्त को किया जा रहा है. इस लोक अदालत में बैंक संबंधी मामलों का निष्पादन आपसी समझौते के आधार पर किया जायेगा. तैयारी बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह […]

शेखपुरा : राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला जज आलोक कुमार ने एक तैयारी बैठक बुलायी.राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 08 अगस्त को किया जा रहा है. इस लोक अदालत में बैंक संबंधी मामलों का निष्पादन आपसी समझौते के आधार पर किया जायेगा.
तैयारी बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह एसीजेएम आरके त्रिपाठी,अग्रणी बैंक प्रबंधक एसके सिन्हा,बिहार ग्रामीण बैंक के जिला समन्वयक आरके चौधरी, एसबीआइ के प्रबंधक प्रवीर कुमार मुखर्जी आदि मौजूद थे. बैठक में इस लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन करने के तरीकों पर चर्चा की गयी.
इस लोक अदालत की सफलता के लिए यहां इसे विभिन्न प्रचार माध्यमों से प्रचार-प्रसार का भी निर्णय लिया गया. विशेष कर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र और ग्राम पंचायतों में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोक अदालत के बारे में लोगों को जानकारी प्राप्त करने का निर्णय लिया गया. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा अगस्त माह में बैंक के ऋण संबंधी मामलों के निबटारा के साथ-साथ न्यायालय में चेक बाउंस कर जाने वाले मामले,बैंक से लेन-देन में आने वाली कठिनाई संबंधी मामलों को निबटाने पर जोर दिया गया.
जिला जज आलोक कुमार ने बैंक प्रबंधकों को बताया कि लोक अदालत सरल और सुगम न्याय प्राप्त करने का जरिया है.
समाज में निचले तबके के लोगों को न्याय दिलाना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेवारी है.
इस बीच जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह एसीजेएम आरके त्रिपाठी ने बताया कि लोक अदालत में लोगों को शामिल होने के लिए अभी तक सात सौ से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया है. नोटिस जारी करने का सिलसिला अभी अंतिम दिनों तक जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें