16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति योजना की राशि बंटी

शेखोपुरसराय : बरबीघा के जदयू विधायक गजानंद शाही ने कहा कि विद्यालयों में पोषाक, छात्रवृति एवं साइकिल योजना का लाभ लेने के बाद शिक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं आत्म विष्वास बढ़ रहा है़ उन्होंने कहा कि आजादी के बाद समाज के अंदर अमीरी और गरीबी की एक दीवार बनकर बिहार के अंदर छीपी प्रतिभा को बांटने […]

शेखोपुरसराय : बरबीघा के जदयू विधायक गजानंद शाही ने कहा कि विद्यालयों में पोषाक, छात्रवृति एवं साइकिल योजना का लाभ लेने के बाद शिक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं आत्म विष्वास बढ़ रहा है़
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद समाज के अंदर अमीरी और गरीबी की एक दीवार बनकर बिहार के अंदर छीपी प्रतिभा को बांटने का काम कर रहा था़ सक्षम और धनाढ परिवार के बच्चे जहां उच्च शिक्षा हासिल कर सौहरत पा रहे थे
वहीं गरीब बच्चे कम उम्र में ही अपने परिवार के जीविकोपाजर्न के लिए शिक्षा को छोड़ कुदाल थाम लेते थ़े बिहार के अंदर नीतीश सरकार ने जिसप्रकार योजना को धरातल पर उतारने का काम किया आज वा छात्र-छात्राओं के अंदर शिक्षा के प्रति आत्म विश्वास के रूप में दिख रहा है़ विधायक शेखपुरा प्रखंड के उत्क्रमित उ विद्यालय में 270 छात्र-छात्राओं के बीच योजना की राशि का वितरण कर रहे थ़े
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य निरंजन कुमार माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजनीति प्रसाद सिंह मौजूद थ़े विधायक ने शेखोपुरसराय के राजो सिंह उच्च विद्यालय अम्बारी नीमी में छात्रवृति, पोषाक, साइकिल का छात्रों के बीच राशि का वितरण किया गया़ मौके पर छात्रों को सम्बोधित करते शाही सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ी है श्री शाही प्रखंड के राजो सिंह उच्च विद्यालय अम्बारी नीमी में अपने दौरा में बच्चों को संबोधित कर रहे थ़े
उन्होंने बताया कि इस वर्ष सभी जाति के बच्चों को छात्रवृति,पोषाक,योजना कि राषि दी जाएगी़ उन्होंने छात्र-छात्राओं को विद्यालय में प्रति दिन आकर पढ़ाई करने का दिषा निर्देष दिया़ इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कन्हाई झा,अविनाश सिंह शिक्षक रवि शंकर पांडेय अशोक सिंह व जदयू के शंभू सिंह,विनोद कुमार,निवास मुखिया, सहित विद्यालय के छात्र-छात्रा व ग्रामीण उपस्थित थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें