प्रतिभा सम्मान से बढ़ेगा हौसला

शेखपुरा : शिक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं के जुनून और उससे जूड़ी प्रतिभा के हौसला अफजायी का प्रतीक प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह एक बार फिर मैट्रिक एवं इंटर पास मेधावियों को सम्मानित करेगा़ 3 अगस्त को समाहरणालय के इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर सहयोगी षिक्षण संस्थान और समाज सेवियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2015 1:08 AM
शेखपुरा : शिक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं के जुनून और उससे जूड़ी प्रतिभा के हौसला अफजायी का प्रतीक प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह एक बार फिर मैट्रिक एवं इंटर पास मेधावियों को सम्मानित करेगा़
3 अगस्त को समाहरणालय के इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर सहयोगी षिक्षण संस्थान और समाज सेवियों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है़ शेखपुरा की धरती पर प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर स्तर पर तैयारियों में जूटे है़
इस कार्यक्रम के मौके पर डीएम प्रणव कुमारी एसपी धीरज कुमार समेत अन्य अधिकारी बच्चों का हौसला अफजायी करेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के अंदर नयी उर्जा और स्पर्धा का जजवा फुंकने में प्रभात खबर की पहल मील का पत्थर साबित हो रहा है़
प्रभात खबर के इस आयोजन में सबसे बड़े सहयोगी समाज सेवी व नीमी गांव निवासी राधे शर्मा एवं कृष्णा शर्मा ने कहा कि प्रतिभा चाहे किसी भी क्षेत्र का हो उसके लिए सम्मान का भाव हमारे सामाजिक व्यवस्था की पहचान है़ इसी पहचान के बदौलत आज हर छात्र के अंदर सफलता की ऊचें षिखर को पाने की ललक पैदा होती है़
इसके साथ ही सहयोगी संस्कार पब्लिक स्कूल, संत कोलम्बस पब्लिक स्कूल, उषा पब्लिक स्कूल, संत मैरी पब्लिक स्कूल, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल,मॉडर्न इंस्टीट्यूट,वाटिका आइटीआइ,शेखपुरा सेंट्रल पब्लिक स्कूल,नव जीवन आवासीय विद्यालय, विजय सम्राट, संतोष कुमार (जे वी एन) समाज सेवी राजीव कुमार सिन्हा मुखिया पिंकू सिंह ने कहा कि षिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभा वान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करना एक गौरव का पल होता है़ इस पल में हर कोई अपनी मौजूद्गी को सौभाग्य पूर्ण मानेगा़

Next Article

Exit mobile version