फुटपाथियों को पुनर्वासित करने की दिशा में होगी पहल:नाथ

शेखपुरा : शहरी क्षेत्र के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व कारोबारियों तक हर घर संदेश कार्यक्रम के तहत पत्र पहुंचाये जाने के पश्चात इस कार्यक्रम के द्वितीय चरण की शुरूआत की गई़ इस संबंध में प्रेसवार्ता आयोजित कर जाने-माने नेता जीतेंद्र नाथ ने बताया कि पहले चरण में शहरी क्षेत्र के करीब पांच हजार प्रतिष्ठानों व कारोबारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2015 10:55 PM
शेखपुरा : शहरी क्षेत्र के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व कारोबारियों तक हर घर संदेश कार्यक्रम के तहत पत्र पहुंचाये जाने के पश्चात इस कार्यक्रम के द्वितीय चरण की शुरूआत की गई़
इस संबंध में प्रेसवार्ता आयोजित कर जाने-माने नेता जीतेंद्र नाथ ने बताया कि पहले चरण में शहरी क्षेत्र के करीब पांच हजार प्रतिष्ठानों व कारोबारियों तक पत्र के माध्यम से उनके पत्र को पहुंचाया गया एवं इस दौरान फुटपाथियों ने अक्सर दुकान हटा दिये जाने की समसयाएं उनके समक्ष रखी़
इस मामले को लेकर उन्होंने कहा कि रास्ते को साफ एवं आवागमन को सुगम करने के लिए फुटपाथियों को हटाये जाने की कार्रवाई की जाती है, परंतु कानुन के मुताबिक फुटपाथियों को हटाने से पूर्व उन्हें पुनर्वासित किया जाना जरुरी है़
उन्होंने कहा कि किसी भी फुटपाथी को उजड़ने नहीं दिया जायेगा एवं पुनर्वासित करने को लेकर खाका तैयार है तथा इस दिशा में वे गंभीरता से कार्य करेंग़े
उन्होंने कहा कि पूर्व में इस जिले में स्ववित्तपोषित योजनान्तर्गत कई दुकानें बना कर फुटपाथियों को सौंपा गया परंतु बाद में रूक गया़ इस दिशा में सर्वे का काम फिर से शुरू किया जाना चाहिय़े साथ ही उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण में अब अरियरी व घाटकुसुम्भा प्रखंड में हर घर संदेश कार्यक्रम चलाया जायेगा
उन्होंने कहा कि पत्र पहुंचाने के दौरान उनसे उनकी समस्याएं एवं एक जनप्रतिनिधि से उनकी क्या अपेक्षाएं है़इस संबंध में भी उनकी राय ली जाती है़ उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण पुरा होने के पश्चात शहरी क्षेत्र के मुहल्लों एवं गांव स्थित घरों व चेवाड़ा प्रखंड में कार्यक्रम चलाया जायेगा़
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से जहां उन्हें समर्थन मिल रहा है़ वहीं शेखपुरा के विकास को लेकर कई अहम सुझाव भी मिल रहे हैं.
एवं हर सुझाव को गंभीरता से लिया जा रहा है़ मौके पर विपीन चौरसिया, प्रमोद यादव समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.
Exit mobile version