लोगों ने सौंपे डीएनए के सैंपल
शेखपुरा :शब्द वापसी को लेकर जदयू के धरने में नेताओं ने कहा कि बिहारियों का डीएनए खराब होने की बात कहने वाले नमो का नियति ही खराब है़ पिछले सवा साल की शासन काल में पंचायती राज से लेकर विकास की अन्य योजनाओं में किसी प्रकार आवंटन को रोक कर हकमारी की गयी़ इससे साफ […]
शेखपुरा :शब्द वापसी को लेकर जदयू के धरने में नेताओं ने कहा कि बिहारियों का डीएनए खराब होने की बात कहने वाले नमो का नियति ही खराब है़ पिछले सवा साल की शासन काल में पंचायती राज से लेकर विकास की अन्य योजनाओं में किसी प्रकार आवंटन को रोक कर हकमारी की गयी़
इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार के विकास में केन्द्र सरकार की नियति ठीक नहीं है़ भाजपा अपनी करतुत छिपाने के लिए न सिर्फ अपमान जनक बयान बाजी कर रही है बल्कि बिहार की अस्मिता से खिलवाड़ भी कर रही है़ नेताओं ने कहा कि बिहार का चुनाव और बिहारियों का फैसला देष में राजनीतिक समीकरण का नया स्वरूप तैयार करेगा़ यही कारण है कि भाजपा बौखलाहट में तरह-तरह की व्यान बाजी कर नही है़
जदयू के शब्द वापसी अभियान में जिलाध्यक्ष डॉ अजरुन प्रसाद की अध्यक्षता में धरना का आयोजन किया गया़ इस मौके पर विधायक रणधीर कुमार सोनी, जदयू नेता अंजनी सिंह, युवा जिलाध्यक्ष मनोज कुशवाहा, आलोक मुखिया, शरफराज आलम, जयप्रकाश प्रसाद, प्रखंड प्रमुख अभिमन्यु प्रसाद, भगवान कुशवाहा, दयानंद चौधरी, ब्रम्ह्देव महतो, विजय सिंह, रेणु कुशवाहा, शिव शंकर प्रसाद, राहुल कुमार, राजकुमार वर्मा, जयदेव कुमार, प्रेम कुमार समेत अन्य लोगों ने हिस्सा लिया़ शेखपुरा. जदयू और बिहार के मुखिया नीतीश के इस कोशिश में जदयू समर्थकों ने भी बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दिया़
मौके पर बड़ी तायदाद में कार्यकर्ता और समर्थकों ने फॅार्म भरा और अपने डीएनए जांच के लिए बाल और नाखुन का सैंपल जमा कराया
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्रचार पता के लिए प्रिंटेड पोस्ट कार्ड के साथ सैम्पल को अटैच कर कांउटर पर जमा कराया़ बिहारियों का डी एन ए खराब होने की बात कहने वाले प्रधानमंत्री से शब्द वापसी की मांग को लेकर सैकड़ों समर्थकों ने अपना हस्ताक्षर भी बनाया़ इस अभियान में जिलाध्यक्ष, विधायक और जदयू समर्थकों ने भी शब्द वापसी के लिए शब्दों का तीन चलाया़ इस मौके पर कार्यकत्र्ताओं के बीच सी एम नीतिष कुमार का खाष पत्र भी वितरण किया गया़