14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिल भारतीय यांत्रिकी टेक्निकल की परीक्षा में अमित चौथे स्थान पर

शेखपुरा: अखिल भारतीय यांत्रिकी टेक्निकल की परीक्षा में अमित कुमार ने चौथा स्थान प्राप्त कर जिले को जहां गोरवान्वित किया है़ वहीं सदर प्रखंड अंतर्गत लोदीपुर गांव निवासी इस छात्र की बेमिसाल सफलता पर गांव में भी लोग प्रफुल्लित हो रहे है़ बहरहाल छात्र अमित कुमार जाने माने अधिवक्ता चंद्रमौली यादव के पुत्र है एवं […]

शेखपुरा: अखिल भारतीय यांत्रिकी टेक्निकल की परीक्षा में अमित कुमार ने चौथा स्थान प्राप्त कर जिले को जहां गोरवान्वित किया है़ वहीं सदर प्रखंड अंतर्गत लोदीपुर गांव निवासी इस छात्र की बेमिसाल सफलता पर गांव में भी लोग प्रफुल्लित हो रहे है़ बहरहाल छात्र अमित कुमार जाने माने अधिवक्ता चंद्रमौली यादव के पुत्र है एवं शुरू से ही मेधावी रहे इस छात्र ने (आइसीजी) इंडियन कोस्ट गार्ड के यांत्रिक टेक्निकल के पद हेतु चौथा स्थान प्राप्त किया है़

इसक पहले अमित ने शहर के डी एम उच्च विद्यालय से प्रथम श्र्रणी से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्णकरने के पश्चात पॉलीटेक्निक की पढ़ाई पॉलीटेक्निक कॉलेज गया से प्रथम श्रेणी से पूरी की़ इसके बाद राम गोविन्द इंस्टीट्यूट ऑफ टेकोनलॉजी कोडरमा के निदेशक डॉ उमेश प्रसाद के निदेशक में तैयारी की एवं फिर इस सफलता को हासिल कर जिले का मान-सम्मान बढ़ाय़ बहरहाल इस सफलता के पश्चात छात्र के परिजनों द्वारा मिठाइयां बांट जश्न मनाये जाने का सिलसिला भी जारी है़
कलाकारों का हुआ ऑडिशन
शेखपुरा. जिले में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर है़ बुधवार को हुए जवाहर नवोदय विद्यालय के कैम्पस में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्रओं का ऑडिशन टेस्ट लिया गया़ ऑडिशन में पूरे जिले के लगभग दर्जन भर सरकारी तथा गैरसरकारी विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्रओं ने भाग लिया़ स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को याद्गार बनाने के लिए स्थानीय संस्कार पब्लिक स्कूल, संत कोलम्बस पब्लिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, एस ए डी एन स्कूल, आवासीय विद्यालय लोदीपुर सहित कई विद्यालयों के बच्चे इस कार्यक्रम मे अपना जलवा बिखेरेंगे तथा दर्शकों का मन मोह लेंगे.
बहरहाल जिला षिक्षा पदाधिकारी डॉ तकिउद्दीन अहमद समेत अन्य अधिकारी ने जे एन वी में बच्चों का ऑडिषन लिया़ इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य विनोद कुमार, श्रवण कुमार सिन्हा, सरला प्रसाद, समेत अन्य लोग मौजूद थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें