जिले के मतदान केंद्रों पर होंगी बुनियादी सुविधाएं

मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराया जायेगा. जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने इस संबंध में बिजली,पीएचइडी,भवन निर्माण,शिक्षा विभाग आदि को निर्देश जारी कर दिया है. जिलाधिकारी सोमवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. बैठक में हाल ही में तैयार 6000 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2015 1:17 AM

मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराया जायेगा. जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने इस संबंध में बिजली,पीएचइडी,भवन निर्माण,शिक्षा विभाग आदि को निर्देश जारी कर दिया है. जिलाधिकारी सोमवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे.

बैठक में हाल ही में तैयार 6000 नये फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र मतदाताओं को उपलब्ध कराने को कहा है. इस दौरान मतदाता से पावती पर हस्ताक्षर भी लेने को कहा है. बैठक की जानकारी देते हुए जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि जिले के 169 मतदान केंद्र पर अभी तक बिजली की सुविधा नहीं है तथा इसी प्रकार 58 मतदान केंद्रों पर नि:शक्तों को पहुंचने वाला रैंप भी नहीं है. 45 मतदान केंद्र को पेयजल तथा 42 को शौचालय जैसे मूलभूत सुविधा से लैस किया जाना बाकी है.
जिलाधिकारी ने इन सभी मूलभूत सुविधाओं को शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा है. जिलाधिकारी ने मतदाता शिकायत निवारण सेल के साथ-साथ मतदाता कर्मी प्रशिक्षण कैलेंडर बनाने को कहा है.
जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता समूह का भी गठन शीघ्र कर लेने को कहा है. पांच सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच मतदान के लिए माता-पिता, अभिभावक तथा आस-पड़ोस के मतदाता को जागरूक करने को लेकर संकल्प मत तैयार करने को कहा गया है. जिलाधिकारी ने हाल ही में संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद मतदाता सूची से काटे गये नामों को भी सार्वजनिक करने का निर्देश दिया है. जिला प्रशासन पूरी तरह चुनाव की तैयारी के मोड में आ गया है.

Next Article

Exit mobile version