19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता अभियान में होगा सहयोग

जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि व्यक्तित्व के विकास को विस्तार देने के बाद भौगोलिक सीमाएं समाप्त हो जाती है और लोग मानवता की सेवा को ही अपना फर्म बना लेते है. जिलाधिकारी रविवार की शाम यहां रोटरी क्लब इंटरनेशनल की स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे. रोटरी क्लब द्वारा 19 वां स्थापना दिवस […]

जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि व्यक्तित्व के विकास को विस्तार देने के बाद भौगोलिक सीमाएं समाप्त हो जाती है और लोग मानवता की सेवा को ही अपना फर्म बना लेते है.

जिलाधिकारी रविवार की शाम यहां रोटरी क्लब इंटरनेशनल की स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे. रोटरी क्लब द्वारा 19 वां स्थापना दिवस समारोह बनाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी जैसे महापुरुषों के लिए पूरा विश्व ही परिवार था. स्थापना दिवस समारोह में जिलाधिकारी ने रोटरी क्लब के सदस्य बनने के पहले लोगों को कम से कम एक वृक्ष लगाने संबंधी शर्त लगाने की अपील की.

साथ ही इस क्लब के अध्यक्ष तथा सचिव बनने पर भी पौधरोपण अनिवार्य करने को कहा. जिलाधिकारी ने रोटरी द्वारा चलाये जा रहे साक्षरता अभियान और स्वच्छता अभियान में जिला प्रशासन द्वारा समुचित सहयोग करने का आश्वासन दिया. स्थापना दिवस समारोह में संस्कार पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार सिंह को अध्यक्ष तथा रामाधीन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामाकांत सिंह को सचिव पद पर पदस्थापित किया गया. क्रमश: डॉ केएमपी सिंह तथा पन्ना लाल ने यह पद उन्हें सौंपा.
इस अवसर पर एसपी राजेंद्र कुमार भील ने रोटरी की मदद से जिले के कानून व्यवस्था सुधार की अपील की. महिलाओं तथा छात्रओं से छेड़छाड़ की घटना के खिलाफ के लिए जागरूकता के साथ-साथ मादक पदार्थ तथा यातायात सुविधा सुधारने में सहयोग करने को कहा.
इस समारोह में डॉ एमपी सिंह,निभा रानी,डॉ के पुरुषोत्तम,डॉ अशोक कुमार,निरंजन पांडेय,लखन साव सहित बड़ी संख्या में रोटेरियन मौजूद थे. निवर्तमान अध्यक्ष डॉ केएमपी सिंह ने बताया कि रोटरी के साथ जुड़ने के बाद लोगों के कार्यकुशलता में वृद्धि होती है. दूसरे पीड़ित को सेवा के साथ-साथ स्व: का भी विकास हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें