भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ भगत ने कहा कि एनडीए गंठबंधन में सीटों को लेकर चर्चा नहीं है़ गंठबंधन दलों की दोस्ती निभाना है़
सभी को मिलकर चलना ही पड़ेगा़ बिहार में मुद्दा ही मुद्दा है एवं भाजपा विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में उतरी है़ बिहार में सत्तारूढ़ दल के नेता फिलहाल अपनी पार्टी बचाने में महा गंठबंधन किये हैं
उनके पास जनता का विष्वास हासिल करने का कोई मुद्दा ही नहीं है़ परिवर्तन रथ को ले जाने शेखपुरा पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भगत ने परिवर्त्तन रथ समारोह में आपसी भिडंत को लेकर कहा कि इस क्षेत्र के कार्यकत्र्ताओं के बीच कोई मतभेद नहीं है एवं चुनाव के समय में कभी-कभार मामूली रूप से दावेदारी के लिए आपसी तनातनी हो जाती है
जिसे सुलझा लिया गया है़ स्थानीय कार्यकत्र्ताओं की मांगों पर भी पूरी गंभीरता से विचार किया जायेगा़ गौरतलब है कि 14 अगस्त की संध्या स्थानीय अम्बेदकर चौक पर भाजपा के कार्यक्रम के दौरान कार्यकत्र्ताओं के आपसी भिड़ंत के पीछे कहीं न कहीं यही मुद्दा था एवं प्रतिपक्ष नेता नंदकिषोर यादव के भाषण के दौरान भी कई कार्यकत्र्ता लगातार बाहरी उम्मीदवार की बजाय स्थानीय प्रत्याशी की मांग कर रहे थ़े बहरहाल उस कार्यक्रम के पश्चात परिवर्त्तन रथ को शेखपुरा में ही छोड़ दिया गया था़
सोमबार को लक्खीसराय जिले में आयोजित कार्यक्रम के लिए रथ को प्रस्थान किया गया़ बाइपास स्थित भाजपा कार्यालय के समक्ष से रथ प्रस्थान के दौरान सहकारिता मंच के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष संजय कुमार उर्फ कारू सिंह,जिला मंत्री मनोज कुमार सिन्हा,युवाध्यक्ष अमोद कुमार सिन्हा,मोहन सिंह,विभूति कुमार सिंह,सोहन सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थ़े