मेंहुश व शाहपुर सड़क के लिए कंपनियों का जमघट

शेखपुरा. जिले का बहुप्रतिक्षित शेखपुरा-मेंहुश व शेखपुरा-शाहपुर सड़क मार्ग के लिए पांच-पांच कंपनियों के बीच घमसान कायम हो गया है़ इस दोनों सड़कों के लिए 13 अगस्त को टेंडर डाला जा चुका है़ 14 अगस्त को टेकिAकल बीड भी खोला जा चुका है़ इस दोनों सड़कों पर अगर नजर डाले तब शेखपुरा-षाहपुर की 142 कि0 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2015 1:27 AM

शेखपुरा. जिले का बहुप्रतिक्षित शेखपुरा-मेंहुश व शेखपुरा-शाहपुर सड़क मार्ग के लिए पांच-पांच कंपनियों के बीच घमसान कायम हो गया है़ इस दोनों सड़कों के लिए 13 अगस्त को टेंडर डाला जा चुका है़ 14 अगस्त को टेकिAकल बीड भी खोला जा चुका है़

इस दोनों सड़कों पर अगर नजर डाले तब शेखपुरा-षाहपुर की 142 कि0 मी0 सड़क मार्ग का निर्माण 18 करोड़ से किया जाना है़ उक्त सड़क मार्ग के लिए पांच कम्पनियों ने टेंडर डाला है़ जिसमें शेखपुरा का एसकेटीपीएल पटना का मदर इंडिया, नवादा का सुरेन्द्र प्रसाद एण्ड कम्पनी, पटना का संध्या सम्राट, जमुई का अशोक एंड निवास ने टेंडर डाला है़ वहीं शेखपुरा मेंहुश सड़क मार्ग के लिए नवादा के सुरेंद्र प्रसाद एंड कंपनी को छोड़ कर बाकी कंपनियों ने टेंडर डाला है़

जबकि इसी सड़क मार्ग के लिए नवादा के बीपीन कुमार एण्ड कंपनी ने भी मेहुश मार्ग के लिए टेंडर डाला है़ एसकेटीपीएल के डायरेक्टर संजय गोप व पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता मो इम्तियाज अहमद ने बताया कि 14 अगस्त को टेक्निकल बीड खोले जाने के बाद इसकी जांच कर टेंडर की प्रक्रिया को पूरी किया जायेगा़ इस प्रक्रिया को लगभग एक माह के अंतराल में पूरे किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version